Thursday 2 October 2014

गाँधी जयंती

गांधी की सोच को लेकर  बने स्वालम्बी: कुलपति


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। गांधी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में महापुरूषों को नमन किया गया। इस अवसर पर राजभवन लखनऊ से उपलब्ध कराये गये राजवृक्ष ‘सीता अशोक’ को कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल, कुलसचिव वी.के. पाण्डेय, प्रो. डी.डी. दुबे, वित्त अधिकारी अमरचन्द्र, प्रो. बी.बी. तिवारी समेत अन्य ने रोपण किया।
विश्वविद्यालय स्थापना दिवस एवं गांधी तथा शास्त्री जी की जयंती पर विश्वविद्यालय परिवार द्वारा रामधुन के साथ भजन एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में गांधी जी की भूमिका और आज विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सभी का मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम संकल्प लेकर गांधी की सोच को लेकर स्वालम्बी बने। विज्ञापनों के दबाव में कृत्रिम उपभोगवाद बढ़ रहा है। भारत जैसे देश में जहां गरीबी एवं अमीरी की खाई बड़ी है वहां स्वालम्बन ही विकास का रास्ता तय कर सकेगा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े कई संस्मरणों का साझा किया। इसके पूर्व कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर स्थिति महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण पर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, अधिकारियों समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।











No comments:

Post a Comment