Tuesday 24 April 2018

जॉब फेयर में 500 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर

अंतिम परिणाम 25 अप्रैल को होगा जारी 
जॉब फेयर से विद्यार्थियों को मिली नई ऊर्जा - कुलपति 
 
विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग में प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित जॉब फेयर में दूसरे दिन मंगलवार को विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा  साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न कराई गई। दो दिवसीय जॉब फेयर में देर शाम तक  लगभग 500 विद्यार्थियों का चयन हुआ। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा देर शाम तक साक्षात्कार की प्रक्रिया जारी रही।अंतिम चयन परिणाम बुधवार को जारी किया जायेगा।
कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने विद्यार्थियों के चयन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो रंजना प्रकाश एवं चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्लेसमेंट होने पर राजभवन लखनऊ ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

जॉब फेयर की शुरूआत 23 अप्रैल को हुई थी। मंगलवार को एमबीए एवं बीटेक के 510 से अधिक विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय जॉब फेयर में 1600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जॉब फेयर के दूसरे दिन इंडियामार्ट, अर्नव इन्फोसॉफ्ट, आथेंटिक इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, भीलवारा इंफोटेक, कैलास इंजीनियरिंग, चंदन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, एनसीआर कॉरपोरेशन एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया।
दूसरे दिन कंपनी प्रतिनिधियों से इंजीनियरिंग संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर बात की।
प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की रिपोर्ट प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि इस सत्र में परिसर के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जॉब फेयर के पूर्व आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 121 विद्यार्थियों का चयन पूर्व में हो चुका है। जॉब फेयर में 500 विद्यार्थियों के चयन का परिणाम अभी तक आया है।
इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ राजकुमार, डॉ संतोष कुमार,  डॉ अमरेंद्र सिंह, अनिल मौर्य, श्याम त्रिपाठी,  ऋषि सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment