Friday 2 October 2020

सकारात्मक सोच से ही होगा विकास: कुलपति

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर गांधी वाटिका में गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके रामधुन गाया गई।विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि व्यक्ति का नजरिया हमेशा सकारात्मक होना चाहिए साथ ही उसमें विनम्रता के भी गुण होना चाहिए, तभी वह व्यक्ति समाज, संस्थान के साथ-साथ देश के लिए भी उपयोगी साबित होगा और विकास में भागीदारी निभाएगा। उन्होंने कहा कि गांधीजी प्रयोगधर्मी थे, उन्होंने पूरा जीवन देश और समाज के लिए समर्पित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने कहा कि हमें गांधीजी के आदर्शों से सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांधीजी प्रासंगिक थे और आगे भी रहेंगे। सहायक कुलसचिव प्रशासन अमृतलाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की सहजता और सरलता पर विस्तार से बताया गया। रामधुन की टीम में राज नारायण सिंह, जगदंबा मिश्र, सुनील सिंह और रविंद्र तिवारी थे। गांधी वाटिका समारोह का संचालन अशोक सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रामजी सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह सहायक कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, प्रो.अविनाश, प्रो. बीडी शर्मा, समेत आचार्य, सहचार्य, सहायक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment