वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को महात्मा गांधी शहीद दिवस पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने गांधी वाटिका में उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया एवं मोमबत्ती जलाकर नमन किया गया।महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा महात्मा गांधी के विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। हमारे विश्वविद्यालय से महात्मा गांधी का एक अभिन्न रिश्ता है उन्हीं के जन्म दिवस के अवसर इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी. गांधी वाटिका में स्थापित उनकी प्रतिमा विश्वविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को सदैव प्रेरणा देती रहती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने कहा था कि स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आदत बन जाए. आज हमारे देश में स्वच्छता अभियान से जो सामाजिक बदलाव हुआ है उसके प्रेरणा स्रोत महात्मा गांधी जी ही है.
Monday, 30 January 2023
महात्मा गांधी शहीद दिवस पर कुलपति ने किया नमन
Sunday, 29 January 2023
छात्र सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें: प्रो.निर्मला एस.मौर्य
दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज प्रतापगढ़ के विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय भ्रमण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज महोली आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का भ्रमण सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों में हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि छात्र सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो उनके जीवन का हर मकसद सफल हो जाता है। स्कूल में पढ़ने के साथ उन्हें विश्वविद्यालय का भ्रमण इसलिए कराया जा रहा है कि उनके सपनों में उड़ान आए। वे अपने भविष्य के प्रति अच्छी सोच रखें और अपने कैरियर को बनाने में किसी तरह की लापरवाही ना करें। छात्रों ने संकाय भवन, प्रबंधन अध्ययन संकाय, रज्जू भैया शोध संस्थान, फार्मेसी संस्थान और इंजीनियरिंग संस्थान के कई विभागों को देखा और वहां के शिक्षकों से अपनी जिज्ञासा व्यक्त की। डॉ विनय वर्मा ने विद्यार्थियों को परिसर का भ्रमण कराया। विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार यादव, शैलेश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव,सौरभ सिंह, कृष्ण देव, विवेक कुमार शुक्ला शिक्षक शामिल थे।इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, रजनीश भास्कर, संतोष कुमार, सुशील कुमार, सौरव कुमार पाल, आलोक मौर्य, तान्या ,नितेश कुशवाहा राजेश कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
मानव जनित एरोसोल पर नियंत्रण की जरूरत: डॉ वीके पांडेय
भारतीय मानसून विषय पर हुआ व्याख्यान
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पर्यावरण विज्ञान विभाग में, एटमॉस्फेरिक एवं ओसेनिक साइंस, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के डॉ वी के पाण्डेय ने एरोसॉल्स का भारतीय मानसून पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने कहा कि सूर्य की रोशनी को भी एरोसॉल्स प्रभावित कर सकते हैं जिससे तापमान में कमी आ जाती है क्योंकि एरोसोल सूर्य को की रोशनी को वातावरण में नीचे तक नहीं आने देते हैं साथ ही साथ क्लाउड फॉरमेशन की प्रक्रिया को भी प्रभावित करने के कारण रेडिएटिव हीटिंग प्रभावित होती है जिससे हाइड्रोलॉजिकल साइकिल एवं इनर्जी बैलेंस पर प्रभाव पड़ता है तापमान बढ़ने से जलवायु परिवर्तन क्लाइमेट शिफ्टिंग आदि की पूर्ण संभावना रहती है जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कही जाने वाली कृषि प्रभावित होती है, और इन सब से जनजीवन अस्त व्यस्त रहता है । साथ ही मानवता प्रभावित होती है इसलिए हम सभी को मिलकर के मानव जनित एरोसॉल को यथासंभव नियंत्रण करने की जरूरत हैl कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक कुमार पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार उपाध्याय ने किया l कार्यक्रम में प्रो. राजेश शर्मा, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे।Friday, 27 January 2023
युवा देश के लिए बोझ नहीं ताकत बनें: प्रो. अजय द्विवेदी
समावेशी विकास एवं आत्मनिर्भर भारत पर संगोष्ठी का आयोजन
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के संगोष्ठी हाल में शनिवार को जी-20 के परिपेक्ष्य में समावेशी विकास एवं आत्मनिर्भर भारत पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि दुनिया की नजर में भारत बहुत बड़ा बाजार है लोगों को यहां संभावनाएं दिख रही है। उन्होंने कहा कि युवा देश के लिए बोझ नहीं ताकत बने तभी देश की पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि हमें तकनीकी का प्रयोग करना चाहिए लेकिन प्रकृति का संतुलन बनाकर ही समावेशी विकास किया जा सकता है। इस अवसर पर डा. आलोक गुप्ता ने एक धरा, एक परिवार और एक भविष्य को परिभाषित किया। कहा कि समाज के पतन का कारण लाभ है इसलिए हमें लाभ की ओर नहीं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर डा. सुनील कुमार ने कहा कि जी-20 देश में भाग लेने वाले लोग हमारे देश को समझने के लिए आ रहे है। इसलिए हमें अपनी अच्छी चीज को उन्हें दिखाने की भी जरूरत है।
नोडल अधिकारी डा. जाह्नवी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि जी-20 सम्मेलन के भोजन में मोटा अनाज भी मेहमानों की थाली में रहेगा। कार्यक्रम का संचालन रीतिक पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन डा. मनोज कुमार पांडे ने किया।
दूरदृष्टा और राष्ट्र के सजग प्रहरी थे रज्जू भैया : प्रो. आरएन त्रिपाठी
मितव्ययता के प्रतीक थे रज्जू भैया: प्रो. कुलदीप पांडेय
रज्जू भैया: जीवन एवं दर्शन विषय पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के द्वारा प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर प्रो राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया): जीवन एवं दर्शन विषय पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस व्याख्यान के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो आर एन त्रिपाठी ने कहा कि प्रो राजेंद्र सिंह सरलता, सहजता व आत्मीयता के प्रतिमूर्ति थे। इसी कारण लोग प्रो राजेंद्र सिंह को की प्यार से रज्जू भैया कहते थे। उन्होंने रज्जू भैया के जीवन के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने रज्जू भैया के राजनीतिक प्रभाव के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि नानाजी देशमुख रज्जू भैया से प्रभावित होकर चित्रकूट में ग्रामोदय का कार्य प्रारंभ किया।
व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कुलदीप पांडेय ने बताया कि रज्जू भैया बचपन से ही बहुत मेधावी रहे और वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की तथा वहीं पर भौतिकी विभाग में प्राध्यापक नियुक्त हुए। समाजिक व राष्ट्र कार्य में रुचि के कारण विद्यार्थी जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक हुए। डॉक्टर पांडे ने बताया की समाज के लिए रज्जू भैया ने अपने पूरा जीवन समर्पित कर दिया तथा मितव्ययता से अपने जीवन को व्यतीत किया।
इस अवसर पर ने अतिथियों ने रज्जू भैया संस्थान में स्थित प्रो राजेंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने किया। व्याख्यान का विषय प्रवर्तन डॉ नितेश जायसवाल ने किया किया । कार्यक्रम का संचालन विवेक श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन शशिकांत यादव ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आचार्य प्रो मानस पांडेय, प्रो विक्रम देव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ प्रमोद यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ गिरधर मिश्रा, डॉ पुनीत धवन डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. दिनेश कुमार वर्मा, डॉ. अजीत सिंह और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
Thursday, 26 January 2023
श्रीनिवास रामानुजन छात्रावास में धूमधाम से मनी बसंत पंचमी
मुख्य अतिथि प्रो. रजनीश भास्कर ने छात्रों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की शुभकामना देते हुए कहा कि छात्रावासों में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। छात्रावासों में सुविधाओं को बढ़ाने हेतु जरूरी निर्णय लिए जाते है।
विशिष्ट अतिथि डा. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्रों को विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक एवं अकादमिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए तथा उन्हें हमेशा दूसरों का आदर करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने स्वरचित “आदर” शीर्षक पर एक कविता भी प्रस्तुत की।
इसके बाद छात्रावास के वार्डन सुशील कुमार ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि छात्रों की विलाक्षित प्रतिभा को निखारने एवं सवारने हेतु उन्हें निरंतर मंच उपलब्ध कराना विश्वविद्यालय की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी छात्रावासों के अन्तःवासियों हेतु “प्री-कोन्वोकेशन हॉस्टल फेस्टिवल – तरंग” का आयोजन किया जाना है। इसकी सूचना जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। अंत में चीफ वार्डन प्रो.रजनीश भास्कर ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलाई। संचालन छात्र मंजीत गुप्ता ने किया।
इस मौके पर शिक्षक डा. विनय वर्मा, मो.अबू सालेह, राकेश मिश्रा, अनिल कुमार, प्रकाश यादव, मोहन यादव,अमित कुमार,राहुल यादव, महेंद्र यादव एवं छात्र किशन, आयुष, शशांक, रेहान, आदर्श, विवेक द्वय, आशुतोष, हिमांशु निपूर्ण, शिवम् समेत समस्त छात्र उपस्थित रहे।
पीयू में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
Wednesday, 25 January 2023
विश्वविद्यालय प्रतिभाओं को निखारने के लिए दे रहा है मंच- कुलपति
देश में स्टार्टअप के लिए है अनुकूल माहौल- डीएम
Tuesday, 24 January 2023
चुनाव में मतदान करने की कुलपति ने दिलाई शपथ
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शिक्षक, छात्र और विद्यार्थियों को चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई । यह समारोह निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समारोह में विद्यार्थियों की ओर से मैं भारत हूं गीत का गायन प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि मतदान दिवस बनाने का मुख्य कारण है कि लोगो को मतदान के महत्व को बताया जाए ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और सही उम्मीदवार को चुने जिससे हमारा देश विकास की ओर अग्रसर हो। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने मतदाताओं को जागरूक किया और उनके मत की कीमत को समझाया। समारोह का संचालन कार्यक्रम संयोजक डा मनोज पांडेय ने किया। इसके बाद वोट जैसा कुछ नहीं, वोट डालेंगे हम जरूर विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। इसके बाद प्रबंध अध्ययन संकाय में मतदान हमारा अधिकार विषय पर स्लोगन लेखन कविता पाठ मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय. परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, एआर,. अजीत सिंह, बबिती सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. प्रदीप कुमार, डा. राजकुमार, डा. संतोष कुमार, डा. रसिकेश, डा. सुनील कुमार, डा. मंगल प्रसाद आदि उपस्थित थे।
सूरज की पहली किरण होती है बिटिया- कुलपति
Monday, 23 January 2023
नेताजी के विचारों को आत्मसात करें विद्यार्थी- कुलपति
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर स्थित रोवर्स-रेंजर्स भवन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स स्थित प्रतिमा पर कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नेता जी के विचारों को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में नेता जी के अप्रतिम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जन्मजयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्वविद्यालय के विद्यर्थियों द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से एकलव्य की प्रतिमा तक मानव श्रृंखला बनाई गयी एवं उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
Saturday, 14 January 2023
सुखद स्मृतियों को संजोए लौटीं युवा महोत्सव की मेहमान टीम
प्रदेश से आई टीमों की विश्वविद्यालय परिसर से हुई विदाई
दो दिनों के कार्यक्रम में आए लोक कलाकारों ने भी रखी अपनी बात
Friday, 13 January 2023
युवा अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्त करें: विद्यासागर
युवा महोत्सव में काशी विद्यापीठ की टीम बनी सर्व विजेता
Thursday, 12 January 2023
नई शिक्षा नीति में नई सोच और नए विचार समाहित: शिक्षा मंत्री
समाज में हमें रहने लायक बनाती है शिक्षा: प्रो. निर्मला एस मौर्य
विद्यार्थी स्वामी विवेकानंद से लें प्रेरणा: अजय सिंह
युवा महोत्सव 2023 को सांस्कृतिक समारोह से हुआ आगाज