Friday, 13 January 2023

युवा अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्त करें: विद्यासागर

युवा हवा बनें तूफान नहींः  प्रो. निर्मला एस. मौर्य
दो दिवसीय युवा महोत्सव के विजेता  हुए पुरस्कृत 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कहा कि युवा मन से होता है उन्हें अनुशासित होकर लक्ष्य प्राप्ति करना चाहिए तभी सही दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में एक दूसरे की संस्कृति और संस्कार को जानने का मौका मिलता है। आज युवा सोच के चलते ही दुनिया हमारे सामने नतमस्तक होती है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि अन्य देश बने और मिट गये लेकिन युवाओं की सोच और संस्कृति के बल पर हमारा देश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवा हवा की तरह बनें तूफान की तरह नहीं, तूफान विनाश की ओर ले जाता है। कहा कि महोत्सव में ठंड और विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता हुई। इसमें ठंड हारा और विद्यार्थियों की जीत हुई।
इसके पूर्व स्वागत गीत और कुलगीत विद्यार्थियों द्वारा किया गया। संचालन नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र, डॉ नितेश जायसवाल, कार्यक्रम की रिपोर्ट आयोजन सचिव  डॉ गिरधर मिश्र एवं  धन्यवाद ज्ञापन प्रो.राकेश यादव ने दिया।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो. अजय द्विवेदी,अविनाश पार्थीडीकर, प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो.देवराज सिंह, प्रो.प्रदीप कुमार, डॉ सुरेश पाठक, प्रो. बीडी शर्मा, डा रसिकेश, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ संजीव गंगवार, डॉ मनीष गुप्ता,डॉ सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ द्विव्यंदु मिश्र, डॉ अमित वत्स,  डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चंंदन सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ एसपी तिवारी, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ विनय वर्मा, डॉ धर्मेंद्र सिंह, सोनम झा, आलोक दास आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment