Tuesday 26 September 2023

बीमार व्यक्ति के इलाज फार्मासिस्ट का अहम रोलः डॉ. राजीव कुमार

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर हुए कई आयोजन

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सोमवार को कई प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि बीमार व्यक्ति के इलाज में डॉक्टर के साथ ही फार्मासिस्ट का भी योगदान होता है । मरीज को स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने में फार्मासिस्ट महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में रहते है।  इन्ही फार्मेसिस्टों पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से हर साल 25 सितंबर को दुनियाभर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉ झांसी मिश्रा ने कहा कि फार्मासिस्ट, हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स हैं, जो रोगियों या कस्टमर को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के द्वारा मेडिसिन्स उपलब्ध कराते हैं और सलाह देते हैं। फार्मासिस्ट की भूमिका केवल दवा खरीदने और बेचने तक ही सीमित नहीं है।इस अवसर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आदर्श तिवारी बीफार्म द्वितीय वर्ष, रस्साकशी में प्रद्मन्न बीफार्म तृतीय वर्ष, पोस्टर में सत्यम सिंह डीफार्म द्वितीय वर्ष, निबंध में आस्था गुप्ता बीफार्म तृतीय वर्ष, रंगोली में उत्कर्ष त्रिपाठी डी.फार्म द्वितीय वर्ष पहले स्थान पर रहे।आयोजन संयोजक आलोक अवस्थी थे। इनके साथ राजा, रूपाली, सौरभ, शिवम, हर्षिता, आंचल, समरिद्धी, आदर्श, नितेश, वर्षा, किशन,दिलीप, ओमप्रकाश, सिंह दयाल, प्रमुख थे। इस अवसर पर डॉ. नृपेंद्र सिंह, डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ. आशीष गुप्ता समेत विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment