बीए.एलएल.बी (आनर्स) के नवप्रवेशित का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में बीए.एलएल.बी (आनर्स) पाठ्यक्रम के नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह नए छात्रों को सफलता के मूल मंत्र दिए। श्री सिंह ने कहा कि छात्रों को आज ही अपना लक्ष्य सुनिश्चित कर उस मिशन पर जुट जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश यादव ने कहा की विधि के छात्र का किसी भी विषय पर बहुत सूक्ष्म अवलोकन होना चाहिए और एक घटना को कम से कम 5 तरीके से देखने की दृष्टि होनी चाहिए।
इसके पूर्व संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने नवागत छात्रों का परिचय विभाग के अध्यापकों और कर्मचारियों से कराया। विभागाध्यक्ष डॉ. वनिता सिंह ने बीए.एलएल.बी ऑनर्स पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला तथा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में भी छात्रों को अवगत कराया। संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश सिंह ने छात्रों को संबोधित किया तथा डॉ राजितराम सोनकर ने छात्रों के करियर काउंसलिंग की। अंत में डॉ अनुराग मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे चरण में छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों ने एकलव्य स्टेडियम, अमृतसरोवर, छात्रावास, प्लेसमेंट सेल, केंद्रीय पुस्तकालय, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, कौशल विकास केंद्र आदि का भ्रमण किया। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। उपस्थित रहने वालों में डॉ राहुल राय डॉ प्रियंका कुमारी श्री प्रकाश यादव मंगला प्रसाद यादव डॉ प्रमोद कुमार डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ राजन तिवारी डॉ० शुभम सिंह, प्रगति सिंह ,जीशान अली ,सूरज सोनकर आदि रहे। संचालन शिवम पांडेय ने किया और भ्रमण कार्यक्रम का संचालन अभिनव कीर्ति पांडेय ने किया।
No comments:
Post a Comment