Monday, 18 November 2024

एमबीए, बी.कॉम और बीबीए के बच्चों का हुआ इंटरव्यू

स्विगी एचआर टीम का पीयू में प्लेसमेंट ड्राइव

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान  में स्विगी की एचआर टीम ने एमबीए, बी.कॉम और बीबीए अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों का उत्साह देखने लायक था  और बड़ी संख्या में छात्रों ने इसमें भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न हुई। पहले चरण में ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गयाजिसमें छात्रों के संवाद कौशल,  टीम वर्क और समस्या समाधान क्षमताओं का आकलन किया गया। पहला चरण सफलतापूर्वक पार करने वाले छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (पर्सनल इंटरव्यू) के लिए बुलाया गया। इस दौर में स्विगी की एचआर टीम ने छात्रों की व्यक्तिगत योग्यताआत्मविश्वास और कंपनी के मूल्यों के साथ उनकी सामंजस्यता की जांच की। स्विगी एचआर टीम के  प्रतिनिधि विशाल सिंह ने प्लेसमेंट ड्राइव के बारे में कहा कि छात्रों की प्रतिभा और उनकी तैयारी ने हमें प्रभावित किया। यह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मजबूत शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण के स्तर को दर्शाता है।  ड्राइव के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे  और चयनित छात्रों के लिए यह उनके पेशेवर करियर की एक शानदार शुरुआत होगी। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी निदेशक डॉ. अमरेन्द्र सिंह ने स्विगी टीम के एचआर विशाल सिंह को मोमेंटो प्रदान किया एवम्  धन्यवाद करते हुए कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। भविष्य में भी हम ऐसी और पहल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  यह प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों की रोजगार क्षमता को प्रोत्साहित करने और विश्वविद्यालय तथा प्रमुख उद्योगों के बीच संबंध मजबूत करने के प्रयासों को दर्शाती है। कार्यक्रम दौरान संकाय अध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल, कार्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी एवम् प्लेसमेंट सेल के मुख्य छात्र सदस्य दिव्यांशु संजयरुद्रांश चतुर्वेदीश्रेया मिश्रा ,शिवांश श्रीवास्तवहरी ओम साहूआर्यन पाण्डेय ,आयुष गुप्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment