Tuesday 26 February 2013

व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला है बापू बाजार-कुलपति


सबरहद में लगा  अठ्ठारहवां बापू बाजार


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भ की गई बापू बाजार श्रंृखला के अन्तर्गत अठ्ठारहवां, बापू बाजार फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज सबरहद शाहगंज में बापू बाजार में हजारों क्षेत्रीय लोगों ने दो से दस रूपये के प्रतीकात्मक मूल्य पर सामाग्रियों की जमकर खरीददारी की। बापू बाजार में महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं कुशल विक्रेता के रूप में दिखे। बापू बाजार का उद्घाटन फीता काटकर कुलपति प्रो0 सुन्दरलाल ने किया।

बतौर मुख्य अतिथि उन्होने कहां  कि बापू बाजार विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला है। इस कार्यशाला के माध्यम से महाविद्यालय एवं समाज के बीच की दूरी खत्म हुई है। हर व्यक्ति का अपना सम्मान होता है। बापू बाजार में अभाव ग्रस्तों की सहायता उनके सम्मान की रक्षा करते हुए की जा रही है। उन्हांेने कहा कि समाज में बढ़ती हिंसा दुःख देती है। आये दिन हो रहे विस्फोट बेगुनाहों को मौत  दे रहे है। ऐसी स्थिति गांधी के विचारों की और भी ज्यादा हमारे लिए जरूरत है।

अध्यक्षीय सम्बोधन में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो0 जावेद अकबाल खान ने कहा कि नौजवानों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज से जोड़ने का बेेहतरीन काम विश्वविद्यालय कर रहा है। इस बाजार से हमारी दोहरी जिम्मेदारी पूरी हो रही है। बापू बाजार ने समाज सेवा करने के लिए एक दिशा दिखाई है।
विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेन्द्र यादव ने कहा  कि बापू बाजार किताबी शिक्षा से हटकर जो सामाजिक शिक्षा दे रहा है उससे छात्रों मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
बापू बाजार के संयोजक डा0 हितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस बाजार से समाज के तमाम लोग जुड़ रहे है।  चिकित्सकों ने जहां निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का जिम्मा ले रखा है वहीं एचडी एफसीबैंक द्वारा गरीबों के लिए कपड़ों का स्टाल लगाया जाना काबिले तारीफ है।

कार्यक्रम समन्वयक डा0 एम0 हसीन खान ने कहा कि बापू बाजार प्रयोग दो वर्ष में काफी सफल हुआ है। प्रतीकात्मक मूल्य पर बिके सामानों से एक लाख से अधिक एकत्रित होना गरीबों के सम्मान को दर्शाता है। बापू बाजार मे  तीन दर्जन से अधिक महाविद्यालयों ने स्टाल लगाये। फार्मेसी संस्थान द्वारा रक्त परीक्षण एवं होली केयर क्लििनिक के चिकित्सों द्वारा तीन सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 
प्राचार्य डा0 तबरेज आलम ने सभी अतिथियों का एवं महाविद्यालय से आये हुए कार्यक्रम अधिकारियों प्राचार्यो एवं स्वयं सेवकों/सेविकाओं एवं जनमानस के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा0 वन्दना दूबे डा0 दिग्विजय सिंह राठोैर,डाॅ0विरेन्द्र विक्रम यादव,  डा0 वेद प्रकाश चैबे, आजमखान इरफान अहमद, शाहिद नईम, निजामुद्दीन, डा0 अजय कुमार वर्मा डा0 मितेन्द्र यादव डा0 अमित वत्स, डा0 अमरेन्द्र, डा0 सन्तोष, डा0 सुषमा सिंह, डा0रमेश सिंह,भूपेन्द्र पाल, रघुनन्दन यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन मिर्जा जरियाब वेग ने किया। इस बापू बाजार में मडियाहू पी0जी0 कालेज, , सार्वजनिक पी0जी0 कालेज, जनता महाविद्यालय, राजदेई महाविद्यालय, टी0डी0 कालेज समेत अन्य महाविद्यालयों ने भागीदारी सुनिश्चित की।


-- 

No comments:

Post a Comment