सबरहद में लगा अठ्ठारहवां बापू बाजार
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भ की गई बापू बाजार श्रंृखला के अन्तर्गत अठ्ठारहवां, बापू बाजार फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज सबरहद शाहगंज में बापू बाजार में हजारों क्षेत्रीय लोगों ने दो से दस रूपये के प्रतीकात्मक मूल्य पर सामाग्रियों की जमकर खरीददारी की। बापू बाजार में महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं कुशल विक्रेता के रूप में दिखे। बापू बाजार का उद्घाटन फीता काटकर कुलपति प्रो0 सुन्दरलाल ने किया।
विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेन्द्र यादव ने कहा कि बापू बाजार किताबी शिक्षा से हटकर जो सामाजिक शिक्षा दे रहा है उससे छात्रों मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
बापू बाजार के संयोजक डा0 हितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस बाजार से समाज के तमाम लोग जुड़ रहे है। चिकित्सकों ने जहां निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का जिम्मा ले रखा है वहीं एचडी एफसीबैंक द्वारा गरीबों के लिए कपड़ों का स्टाल लगाया जाना काबिले तारीफ है।
बापू बाजार के संयोजक डा0 हितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस बाजार से समाज के तमाम लोग जुड़ रहे है। चिकित्सकों ने जहां निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का जिम्मा ले रखा है वहीं एचडी एफसीबैंक द्वारा गरीबों के लिए कपड़ों का स्टाल लगाया जाना काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम समन्वयक डा0 एम0 हसीन खान ने कहा कि बापू बाजार प्रयोग दो वर्ष में काफी सफल हुआ है। प्रतीकात्मक मूल्य पर बिके सामानों से एक लाख से अधिक एकत्रित होना गरीबों के सम्मान को दर्शाता है। बापू बाजार मे तीन दर्जन से अधिक महाविद्यालयों ने स्टाल लगाये। फार्मेसी संस्थान द्वारा रक्त परीक्षण एवं होली केयर क्लििनिक के चिकित्सों द्वारा तीन सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
--
No comments:
Post a Comment