Thursday, 23 May 2013

श्रद्धांजलि


जौनपुर में अपनी शायरी से शोहरत की बुलन्दियो को छूने  वाले उर्दू जुबान के प्रख्यात शायर अमीर हसन (शायर जौनपुरी ) के निधन नें विश्वविद्यालय परिवार को दुखी कर दिया है .शायर अमीर हसन  (शायर जौनपुरी ) की उम्र 7 8  वर्ष  थी .यह भी एक संयोग था कि अभी दो दिन पहले ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुंदर लाल जी नें उनके घर जाकर उन्हें लोक कला सम्मान प्रदान किया था .

शायर जौनपुरी के निधन पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुंदर लाल जी नें कहा कि उनकी मृत्यु से जौनपुर -प्रदेश और देश के साहित्य जगत की अपूरणीय  क्षति हुयी है जिसकी भरपाई संभव नहीं है .ईश्वर परिवारी  जनों को यह आघात सहन करने की शक्ति और उनकी  आत्मा को  शांति प्रदान करें।

No comments:

Post a Comment