
आजमगढ़ : वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण गरीबों के लिए प्रारंभ की गई बापू बाजार श्रृंखला के अंतर्गत 21वां बापू बाजार रविवार को कूबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगाया गया। इस बाबू बाजार में अभावग्रस्तों ने दो से 10 रुपये के प्रतीकात्मक मूल्य पर जमकर खरीदारी की।| संबोधित करते कुलपति प्रो सुंदर लाल |
विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. कीर्ति सिंह ने कहा कि ग्रामीण सुंदर अंचल में स्थित यह महाविद्यालय शिक्षा की जो अलख जगाए हुए हैं वह बहुत ही सराहनीय है। संयुत ग्रामीण बैंक पूर्वाचल एसोसिएशन व शिवपूजन सिंह ट्रस्ट द्वारा बापू बाजार के लिए बड़ी मात्रा में वस्तुएं उपलब्ध कराई गई।
संचालन डा. देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। बापू बाजार में कुलपति प्रो. सुंदर लाल व पूर्व कुलपति प्रो. कीर्ति सिंह ने डा. वरुण द्विवेदी व डा. पंकज कुमार सिंह के संपादकत्व में प्रकाशित इंटरनेशनल जर्नल आफ सोशल साइंस व लिग्यूस्टिक का विमोचन किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. एम हसीन खां, डा. उमाशंकर सिंह, प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. योगेन्द्र कुमार सिंह, डा. सत्यनारायण सिंह, डा. विमलेश यादव, डा. राधेश्याम मधुकर, डा. आकांक्षा तिवारी, डा. रंजना उपाध्याय, रामआसरे राय आदि उपस्थित थे।(jagran)
| विशिष्ट अतिथि प्रो कीर्ति सिंह |
| राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ हसीन खां |
No comments:
Post a Comment