Thursday 21 August 2014

स्वतंत्रता दिवस -15 अगस्त


 पौधरोपण के लिए विश्वविद्यालय ने शुरू किया अभियान 
'एक छात्र एक पेड़ ’ पौधरोपण अभियान का कुलपति ने की शुरुआत 

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने विश्वविद्यालय परिसर को हरा- भरा करने के लिए विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  ‘एक छात्र एक पेड़ ’ पौधरोपण महाभियान की शुरुआत  ओपन थिएटर में छात्रों के साथ पौधरोपण कर की.इसके बाद विश्वविद्यालय में विभिन्न स्थानों पर छात्र - छात्राओं ने अपने हाथों से 500 से अधिक पौधों को लगाया।पौधरोपण अभियान में नवनिर्मित ओपन थिएटर के अंदर विज्ञान संकाय के विद्याथियों ने अशोक पौध लगाये। इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने उमानाथ सिंह प्रतिमा क्षेत्र में गुलमोहर और अशोक के पौधों को लगाया। इंजीनियरिंग संकाय,विश्वकर्मा छात्रावास से लेकर फौहारे तक सिरस,गुलमोहर ,ढिठोरी ,जामुन छितवन आदि का पौधरोपण किया। वही आवासीय परिसर में छितवन , अमरुद और आंवला के पौधे लगे.कुलसचिव संजय कुमार, अभियान के संयोजक प्रो बीबी तिवारी, उपकुलसचिव  प्रभाष द्विवेदी, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ हसीन खान  ने भी छात्रों साथ पौध लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। 

इसके पूर्व कुलपति समेत विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने परिसर  स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण  कर नमन किया।सरस्वती सदन पर झंडारोहण  पश्चात अपने सम्बोधन  कुलपति ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं का उद्देश्य चारों स्तम्भों को बेहतर मैनपावर उपलब्ध कराना है. हमें राष्ट्र हित को ध्यान रखकर काम करना चाहिए। पौधरोपण अभियान के सम्बन्ध  कहा कि  अभियान  छात्र जुड़े और अपने द्वारा लगाये गए पौधे की रक्षा भी करे. आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वातावरण मिले इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। पौधरोपण अभियान अंतर्गत कई महाविद्यालओं  में भी पौधे लगाये गए. छात्र -छात्राएं अपने हाथो से पौधे लगा कर काफी खुश थे.की.इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे. 

No comments:

Post a Comment