Monday, 19 June 2017

योग के प्रति किया जागरूक


 पूर्वांचल विश्वविद्यालय के योग समिति के सदस्यों ने गांव गांव जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया। समिति के सदस्य डॉ संजय श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से मिलकर कर योग के महत्व को समझाया और योग को जीवन से जोड़ने की अपील की।20 जून को सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 21 जून को प्रातः योगाभ्यास कार्यक्रम सुनिश्चित है। यह आयोजन  विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में होगा।
 इस आशय की जानकारी देते हुये पूविवि के कुलसचिव डा. देवराज ने बताया कि 20 जून के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी महाराज महामण्डलेश्वर हैं तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजाराम यादव करेंगे।इसी तरह 21 जून के विशिष्ट अतिथि स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी महाराज महामण्डलेश्वर हैं। अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजाराम यादव करेंगे।

No comments:

Post a Comment