कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद ने कहा कि योग से मन की शुद्धता होती है. इसे अपने जीवन से जोड़कर आनंद लें.आज पूरी दुनिया योग के प्रति समर्पित हो गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि योग से हमें सकारात्मक सोच के साथ ऊर्जा मिलती है. हम सभी को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए। मुक्तांगन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अनामिका मिश्रा ग्रुप ने श्रीराम स्तुति एवं पप्पू जौनपुरी ने गीत प्रस्तुत किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए संदीप सोनी ने एकाकी नाटक की प्रस्तुति दी। राधा तेरी चुनरी गीत पर पीहू पालने नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। इसके साथ ही शिव प्रकाश शुक्ला, डॉक्टर प्रवीण सिंह ,सृष्टि ,डॉक्टर सुभाष बिश्नोई, राजनारायण सिंह आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी. मुक्तांगन में कुलपति,अतिथियों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम का सञ्चालन संजय श्रीवास्तव एवं अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिव डॉक्टर देवराज, परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह, प्रो बीबी तिवारी,डॉक्टर बी डी शर्मा, डॉक्टर मानस पांडे, डॉक्टर मनोज मिश्र, डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर, एम एम भट्ट, रजनीश सिंह, राजेश सिंह, श्याम त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
Tuesday, 20 June 2017
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में निकली योग यात्रा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment