Friday 23 February 2018

“ट्रेनिंग प्रोग्राम आन एकेडमिक लीडरशिप” --पांचवा दिन

 विश्वविद्यालय  के विश्वेश्वरैया  हाल में शुक्रवार  को छह दिवसीय “ट्रेनिंग प्रोग्राम आन एकेडमिक लीडरशिप” कार्यक्रम के पांचवे  दिन   भागलपुर इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय निदेशक  डॉ साराह नसरीन  ने प्रशिक्षण दिया । सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों की कार्य पद्धति में उत्कृष्टता लाने हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना की गई हैl कोई भी उच्च शिक्षा संस्थान यदि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइड लाइंस का ठीक से पालन करता है तो वहां का शिक्षण एवं शोध कार्य उच्च स्तरीय होता हैl उन्होंने कहा किउच्च शिक्षा संस्थानों में त्वरित शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को अमल में लाने की व्यवस्था कर दी जाए तो सार्थक एवं अच्छा परिणाम सामने आता हैl  जो समाज और देश के विकास में सार्थक भूमिका अदा करता हैl इससे   संस्थान की भी समाज में विश्वसनीयता बढ़ती हैl उन्होंने नेतृत्व क्षमता के लिए आवश्यक गुणों की विस्तार से चर्चा करते हुए अलग से नेतृत्व शैली के विकास हेतु समूह प्रबंधन गेम का आयोजन कर उपस्थित प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता के विकास पर बल दियाl इस अवसर पर प्रशिक्षु प्रतिभागियों में  डॉ. एस पी तिवारी ,डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. अश्विनी कुमार गुप्ता, डॉ. प्रदीप कुमार, नफीस अहमद, डॉ. सुशील कुमार ,ऋषि श्रीवास्तव, सुधांशु यादव, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. इंद्रेश कुमार, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।  संचालन डॉक्टर मुराद अली और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमित वत्स ने कियाl

No comments:

Post a Comment