Wednesday 20 June 2018

ध्यान का उद्देश्य है समस्त कल्पनाओं से मुक्ति


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए गया. बतौर मुख्य अतिथि आचार्य डॉ राजीव भगवन  ने  कहा कि ध्यान के समय हम कल्पनाओं में डूब जाते है, नई  कल्पनाओं को जन्म देने लगते है जबकि ध्यान का उद्देश्य है समस्त  कल्पनाओं से मुक्ति । उन्होंने कहा कि मन को वश में करने की बात अवैज्ञानिक है। मन को वश में करने की  बात करने वाले वास्तव में मन को नहीं जानते।डॉ भगवन ने दैनिक जीवन में सरल तरीकें से योग के तरीकों को बताया। योग दिवस के अवसर पर योग आचार्य अमित  आर्य ने कॉमन प्रोटोकॉल  के तहत योगाभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि आज का अभ्यास प्रतिदिन करने से जीवन परिवर्तित हो सकता है। 
कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव  ने  मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट किया। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,डॉ वी  डी शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ संतोष कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ के एस तोमर, एम  एम  भट्ट, डॉ संजय श्रीवास्तव,अशोक सिंह, रजनीश  सिंह, सुशील प्रजापति समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं क्षेत्रवासियों ने  प्रतिभाग किया.

No comments:

Post a Comment