विजयी खिलाडी हुए पुरस्कृत
बतौर मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी एम के सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है नियमित खेलकर और भी बेहतर कर सकते हैं। खिलाडियों को विश्वविद्यालय की तरफ उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती रहेगी। विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार ने खिलाड़ियों कहा कि आज पूरी लगन और मेहनत के साथ खेला है। अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर बीबी तिवारी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से व्यक्तित्व का विकास होता है।
प्रतियोगिता के संयोजक रजनीश भास्कर ने स्वागत किया। सहसंयोजक डॉ प्रवीण सिंह ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता में परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 450 अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है। धन्यवाद् डॉ संतोष कुमार एवं सञ्चालन अशोक सिंह ने किया।
समापन सत्र में प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो वंदना राय, डॉ मनोज मिश्र, डॉ नूपुर तिवारी, डॉ राजकुमार, डॉ अमरेंद्र सिंह, , डॉ एस तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, अन्नू त्यागी, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ सुशील कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ विवेक पांडेय, वंदना सिंह,डॉ विनय वर्मा, रजनीश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment