Saturday 9 March 2019

सभी बाधाओं को पार करने वाला ही खिलाड़ी


 वार्षिक खेल का हुआ शुभारम्भ 

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शनिवार  को  वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2019 का एकलव्य स्टेडियम में मार्चपास्ट कर शुभारम्भ हुआ। सलामी मुख्य अतिथि  सीओ सदर  सुशील कुमार ने ली। विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थी  विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 
शुभारम्भ के अवसर पर  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  कुलपति प्रो.डॉ राजाराम यादव ने  कहा कि जो सभी क्षेत्र की बाधाओं को पार करने में सफल होते हैं, वास्तव में वही सफल खिलाड़ी होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में हमारा विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में अव्वल नंबर पर है। उन्होंने खिलाडियों को बड़े सपने देखने की सलाह दी।
 मुख्य अतिथि सीओ सदर सुशील कुमार ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत, पक्का इरादा, दूरदृष्टि और अनुशासन बहुत जरूरी है ।  
विशिष्ट अतिथि   परीक्षा नियंत्रक  डॉ राजीव कुमार ने  कहा कि  खिलाड़ी हार जीत   से आगे बढ़ कर  खेल भावना से खेलें  । 
इसके पूर्व आयोजन सचिव राजकुमार ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रो बी बी तिवारी  प्रो बीडी शर्मा ,प्रो अशोक  श्रीवास्तव,डॉ मनोज मिश्र, डॉ विजय प्रताप तिवारी , डॉ प्रदीप कुमार, डॉ संजीव गंगवार,डॉ रसिकेश, डॉ नूपुर तिवारी, डॉ अमरेंद्र सिंह , प्रवीण सिंह,  डॉ मनोज कुमार पांडेय,  डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ अन्नू  त्यागी, डॉ महेंद्र यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ. एसपी तिवारी ,डॉ सुशील कुमार सिंह, शैलेश प्रजापति, विनय वर्मा, डॉ विवेक पांडे, अंकुश गौरव आदि उपस्थित रहे। स्वागत डॉ रजनीश भास्कर द्वारा  संचालन   अशोक सिंह   एवं  आभार ज्ञापन डॉ संतोष  कुमार ने  किया  ।
बॉक्स 
घोषित हुए परिणाम 


 वालीबाल पुरुष में एमबीए प्रथम ईसी एवं  सीआई दूसरे नंबर पर और ईईसी तीसरे नंबर पर। इसी तरह महिला में बीटेक प्रथम , फार्मेसी दूसरे नंबर पर और बायोटेक विभाग  तीसरे नंबर पर रहा । कबड्डी पुरुष में ईसी प्रथम, फार्मेसी दूसरे तथा बायोटेक विभाग  तीसरे नंबर पर रहा। महिला मे सीएसआईटी प्रथम, बायोटेक विभाग दूसरे स्थान पर, एमसीए  विभाग तीसरे स्थान पर रहा । बास्केटबॉल पुरुष में सीएसआईटी प्रथम, फार्मेसी दूसरे स्थान पर एमबीए तीसरे स्थान पर, बास्केटबॉल महिला में फार्मेसी प्रथम, साइंस फैकल्टी दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन  महिला प्रतियोगिता में ईआई प्रथम ,ईसी विभाग दूसरे पर, सीएसई विभाग तीसरे स्थान पर रहा ।

No comments:

Post a Comment