Saturday 7 September 2019

ज्ञान का उपयोग जनकल्याण के लिए करें- प्रो शर्मा


विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए चल रहे अभिप्रेरण कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रीतम बाबू शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप  नए व्यवसायिक जीवन में प्रवेश कर रहे हैं  इस पढाई के दौरान प्राप्त ज्ञान का उपयोग जनकल्याण के लिए करें।
प्रोफेसर शर्मा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ,भोपाल,  दिल्ली तकनीकी  विश्वविद्यालय ,नई दिल्ली के कुलपति रहे है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप  विश्वविद्यालय की नई पीढ़ी है. जहां आधुनिकता और  परंपरा का एक  साथ मिश्रण है. उन्होंने कहा कि वे शिक्षा की गुणवत्ता, अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए तथा खोज के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने  कहा कि हमें पर्यावरण, मौसम परिवर्तन और पानी को भी ध्यान में रखना होगा जो हमारे भविष्य की शांति एवं खुशियों में सहयोग करेगा। आज नदियों की दशा बहुत दयनीय है कभी अमृत वर्ष करने वाली यह नदियां दूषित है इनके उद्धार के लिए आगे आना होगा। समन्वयक  प्रोफेसर बी बी तिवारी ने  प्रोफेसर प्रीतम बाबू शर्मा का स्वागत किया एवं अभिप्रेरणा कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की.मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष  डॉ संदीप कुमार सिंह ने अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया । डॉ रवि प्रकाश टी क्यू आई पी 3 कार्यक्रम अधिकारी ने धन्यवाद दिया। अभिप्रेरण कार्यक्रम के अन्तर्गत हुई प्रतियोगिता  में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें बालीवाल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगिंग, डांसिंग ,ग्रुप डांस सोलो डांस, ड्रामा, क्विज डिबेट, रंगोली, पेंटिंग,प्रोफिशिएंसी टेस्ट, मथमैथिक टेस्ट आदि प्रतियोगिताएं हुई थी. समापन सत्र में प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ राजकुमार सोनी, संयोजक  ज्योति सिंह,  रितेश बरनवाल, विशाल  यादव ,पूनम सोनकर ,सुधीर सिंह, नवेंदु ,दीप प्रकाश सिंह, शशांक हिमांशु नवीन, कृष्ण कुमार,प्रवीण आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment