कुलपति ने 8 शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षक श्री की घोषणा पर प्रोफ़ेसर वंदना राय का हुआ सम्मान
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने विश्वविद्यालय परिसर की बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रोफेसर वंदना राय को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक श्री एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारत सरकार द्वारा सात शिक्षकों को स्टार्टअप ग्रांट मिलने पर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि प्रो वंदना राय को शिक्षक श्री मिलने से विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ा है. यह सम्मान उनकी लगन और तपस्या की देन है. उन्होंने युवा शिक्षकों को अनुदान मिलने पर बधाई दी और कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध में अपनी अहम् भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक निरंतर देश के विभिन्न संस्थानों में शोध हेतु प्रोजेक्ट प्रेषित करते रहे. विश्वविद्यालय हर स्तर पर उनका सहयोग करेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय परिसर की बायो टेक्नोलॉजी विभाग की प्रोफेसर वंदना राय को शिक्षक श्री पुरस्कार देने की घोषणा की है। जिसके क्रम में कुलपति द्वारा आज प्रोफ़ेसर वंदना राय को सम्मानित किया।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के 7 शिक्षक स्टार्टअप ग्रांट मिलने पर सम्मानित हुए। देश में 145 शिक्षकों को इस वर्ष स्टार्ट अप ग्रांट मिली है. पूरे देश के राज्य विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षकों की संख्या अनुदान सूची में है। इसके अंतर्गत प्रत्येक शिक्षक को दस- दस लाख रुपये शोध अनुदान मिला है।
स्टार्टअप ग्रांट मिलने पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में इंजीनियरिंग संस्थान के भौतिकी विभाग के डॉ मनीष प्रताप सिंह, प्रो राजेंद्र सिंह भौतिकी अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग के डॉ नितेश जायसवाल, डॉ मिथिलेश यादव, भौतिकी विभाग के डॉ आलोक वर्मा, भू एवं ग्रहीय विज्ञान के डॉ श्रवण कुमार, नैनोसाइंस एवं तकनीकी केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सुजीत कुमार चौरसिया, रिन्यूएबल एनर्जी केंद्र के डॉ धीरेंद्र कुमार चौधरी रहे।
कार्यक्रम में वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, प्रोफेसर मानस पांडे, प्रो देवराज सिंह, प्रो रामनारायण, प्रो अजय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया.
संचालन डॉ राजकुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अविनाश पाथर्डीकर,प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ संतोष कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ रजनीश भास्कर,डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मुराद अली,डॉ प्रमोद यादव, डॉ गिरिधर मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चन्दन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, दीपक सिंह, बबीता, डॉ के एस तोमर,डॉ अमित वत्स, लक्ष्मी मौर्य समेत शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment