युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती
प्रधानमंत्री के उद्बोधन का कुलपति सभागार में हुआ सजीव प्रसारण
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बुधवार को युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इसके बाद कुलपति सभागार में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन का संजीव प्रसारण सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने देखा।राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय संस्कृति से पूरे विश्व को परिचित कराया था। साथ ही उन्होंने वेदांत के गुण रहस्यों को सरल भाषा में जन-जन तक पहुंचाया था। स्वामी जी हमारे प्रेरणास्रोत है उनके विचारों को हमें अपने जीवन में उतारने की जरूरत है।
इसके पश्चात एन आई सी द्वारा पुडुचेरी से 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के संबोधन का सजीव प्रसारण कुलपति सभागार में बुधवार को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्री अरविंदो और महाकवि सुब्रमण्यम भारत की भी आज जयंती है। प्रधानमंत्री ने कहा भारत का मन युवा,भारत का जन युवा ,चिंतन से युवा ,चेतना से युवा और भारत ने आधुनिकता और परिवर्तन को अंगीगार किया है। उन्होंने सभी महापुरुषों को नमन करते हुए स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस उद्बोधन को कोविड-19 का पालन करते हुए सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने सुना।इसके पूर्व कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य और कुलसचिव श्री महेंद्र कुमार, मानद लाइब्रेरियन प्रो.मानस पांडेय, प्रभारी विद्युत मल्ल समेत शिक्षकों ने विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में स्वामीजी की मूर्ति के समक्ष अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो देवराज सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ. राजकुमार, डॉ रसिकेश, डॉ सुशील कुमार, डॉ गिरधर मिश्र , रजनीश भाष्कर, डॉ मनोज पांडेय, डॉ राकेश यादव, डॉ सुरजीत यादव , डॉ अवध बिहारी सिंह, श्री नितेश जायसवाल , डॉक्टर विवेक पांडेय, डॉ. सुधीर कुमार उपाध्याय, सहायक कुलसचिव अमृत लाल , डॉ. के. एस. तोमर, डॉ विवेक पांडेय ,डॉ सुशील कुमार सिंह , डॉ शैलेश प्रजापति, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ.आलोक दास अवधेश , आशुतोष ,पवन , जया सिंह , प्रियंका , पंकज सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment