Thursday, 30 June 2022
रज्जू भैया के शोध छात्र जावेद अहमद बने असिस्टेंट प्रोफेसर
Tuesday, 28 June 2022
Saturday, 25 June 2022
विज्ञान हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग: प्रो. निर्मला एस मौर्य
Tuesday, 21 June 2022
योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं - कुलपति
Thursday, 16 June 2022
निरोग रहने के लिए योग जरूरी: कुलसचिव
Tuesday, 14 June 2022
फोटोनिक्स एवं फाइबर ऑप्टिक्स लैब का उद्घाटन
योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाएः प्रो. निर्मला एस. मौर्य
Monday, 13 June 2022
विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के काबिल बनाया जाएगा: कुलपति
Friday, 10 June 2022
छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षित करें : प्रो. निर्मला एस. मौर्य
Thursday, 9 June 2022
बिरसा मुंडा ने शोषण के विरुद्ध उठाई थी आवाज-कुलपति
Friday, 3 June 2022
वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे तापमान को पेड़- पौधे करेंगे नियंत्रित -डॉ मनोज
जनसंचार विभाग में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या हुआ पौध रोपण
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के जनसंचार विभाग में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पौध रोपित किये गये। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि वैश्विक स्तर पर निरंतर बढ़ रहे तापमान को हम इन्ही पेड़- पौधों के जरिये नियंत्रित कर सकते हैं। आबादी का घनत्व और संसाधनों की उपलब्धता आज बढ़ रही है। मानव बस्तियों के निरंतर विस्तार के चलते वन क्षेत्र कम हो गये हैं जिससे पर्यावरण असंतुलित हो गया है। इसी असंतुलन के चलते जीव,जंतु और वनस्पति की कई प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं। हम सभी आज पौध रोपित कर कल सुखद भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने कहा कि मानव को अपना जीवन सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रकृति से सभी वस्तएं मिलती है। यह हमारा दायित्व बनता है कि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि अगर भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराना है तो हमें निरंतर पौधरोपण करना होगा। पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ अवध बिहारी सिंह,श्यामा यादव,पंकज कुमार सिंह सहित लोग उपस्थित रहे ।
प्रकृति संरक्षण पर ध्यान दें: प्रो. वंदना राय
इस अवसर विज्ञान संकाय की प्रोफेसर वंदना राय ने कहा कि हमें आवश्यकताओं को पूरा करते हुए प्रकृति संरक्षण पर ध्यान देने की जरूरत हैl हमें अनावश्यक रुप से संचयन की आदत से बचना चाहिए अगर ऐसा करते हैं तो हम दूसरे का हक मार रहे हैं ऐसी स्थिति में भारतीय संस्कृति के द्वारा दिए गए वसुधैव कुटुंबकम का ध्येय पूरा नहीं होता है और पूरे विश्व में वस्तुओं का अधिकाधिक संकलन क्लाइमेट चेंज एवं पर्यावरण के लिए घातक साबित हो रहा है l
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो राजेश शर्मा ने छात्र एवं छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि जब हम प्रकृति पर अनाधिकृत रूप से कब्जा जमाते हैं तो प्रकृति उसको स्वतः बैलेंस करती है अतः सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं एनवायरमेंटल डेवलपमेंट की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर आचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि जैव विविधता हमेशा प्रदूषण से नष्ट होती है जिससे और संतुलन स्थापित होता है अगर हम पौध संरक्षण करते हैं तो पारिस्थितिक का संतुलन बना रहेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक कुमार पाण्डेय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार उपाध्याय ने किया l इस अवसर पर डॉ एस पी तिवारी, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉक्टर प्रभाकर सिंह, डॉ ऋषि श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Thursday, 2 June 2022
स्वस्थ्य रहने के लिए साइकिलिंग जरूरीः कुलपति
विश्व साइकिल दिवस पर विधि के विद्यार्थियों ने निकाली रैली
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विधि संस्थान के विद्यार्थियों ने विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को साइकिल रैली निकाली। रैली को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि साइकिल की विशेषता और बहुमुखी प्रतिभा को पहचानने के लिए 3 जून को अंतर्राष्ट्रीय विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि साइकिल से शारीरिक फिटनेस के साथ स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए साइकिल का उपयोग करना चाहिए। इससे पर्यावरण का खतरा भी कम होता है और प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेट्रोल की बचत भी होगी। उनका मानना है कि इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता है। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव बबिता सिंह, दीपक सिंह, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य. डा. मंगला यादव, डा. सुनील कुमार, ईश्वर श्रीवास्तव आदि शामिल थे।