Thursday, 16 June 2022

निरोग रहने के लिए योग जरूरी: कुलसचिव

तीसरे दिन मुक्तांगन परिसर में हुआ योगाभ्यास

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में खेलकूद परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर एवं मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अमृत योग सप्ताह के तीसरे दिन कुलसचिव समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों ने भाग लिया।
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने के निर्देशन में यह कार्यक्रम चल रहा है।
इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि करो योग रहो निरोग का स्लोगन का मतलब हम लोगों को खुद महसूस हो रहा है। तीसरे दिन शरीर और मन अनुकूल होने लगा है।
अगर हम इसे प्रतिदिन जीवन में शामिल कर लें तो हमारी बहुत ही समस्याओं का समाधान अपने आप निकल जाएगा।
इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग बेंगलूरू के योग प्रशिक्षक ई. अंकुशजी ने कहा कि योग व्यक्ति की निराशा को खत्म कर आशावान बनाता है। उन्होंने विभिन्न आसनों के माध्यम से लोगों को योगाभ्यास कराया।
यह कार्यक्रम सुबह पौने छह बजे से शुरू हुआ। योग प्रशिक्षक के साथ सहायक के रूप में विकासजी थे।   
इस अवसर सहायक कुलसचिव अमृत लाल, बबिता सिंह, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, प्रो. बीबी तिवारी, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, डा. मनोज कुमार पांडेय, डा. सुनील कुमार, डा. गिरधर मिश्र, डा.पुनीत धवन, डा. दिव्यंदु मिश्र, डा.आलोक वर्मा, विद्युत मल्ल, डा. इंद्रेश कुमार, मनमोहन भट्ट, रमेश पाल, अरूण शर्मा, पंकज सिंह, सुशील प्रजापति, मोहिंद्र पाल, धीरज श्रीवास्तव, अशोक सिंह, रजनीश सिंह, राजेश सिंह, आदर्श अरूण आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment