जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन 3 से 5 दिसंबर तक होगा. विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन की तैयारियां पूरी कर ली है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने नैक की तैयारियों की समीक्षा की.
विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के लिए टीम 3 दिसंबर को सुबह पहुंचेगी. सबसे पहले कुलपति कांफ्रेंसिंग रूम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह की प्रस्तुति होगी. नैक मूल्यांकन टीम पहले दिन बोर्ड ऑफ़ स्टडीज के अध्यक्ष एवं संकायाध्यक्षों के साथ बैठक करेगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करेगी.
पहले दिन विश्वविद्यालय के शोध केंद्र, कंप्यूटर सेंटर और इन्क्यूबेशन सेंटर का अवलोकन करेगी. आर्यभट्ट सभागार में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, सहायक कुलसचिव दीपक कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी विश्वविद्यालय के विभागों का स्थलीय निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment