Tuesday, 30 April 2024

पाकिस्तानी नंबर से फ़ोन आये तो हो जाये अलर्ट- डॉ दिग्विजय सिंह

-अनजान  नंबर से आए व्हाट्सएप कॉल तो न उठाएं

-नंबर की शुरुआत में रहता है +92

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साइबर क्लब के नोडल अधिकारी एवं जनसंचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने बताया कि इन दिनों पाकिस्तानी कोड का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों द्वारा  लोगों के नंबरों पर व्हाट्सएप कॉल कर धमकाया जा रहा है। उन्हें डराकर ऑनलाइन धन ट्रांसफर कराया जा रहा है। नंबर पर वर्दी में पुलिस की फोटो भी लगाकर लोगों को फसा रहे है।

उन्होंने कहा कि अगर आप व्हाट्सएप और फेसबुक का प्रयोग करते हैं तो अधिक सावधान रहने की जरूरत है।  साइबर अपराधी  आपके नंबर और व्यक्तिगत जानकारी को जुटा लेते हैं फिर व्हाट्सएप कॉल कर आपको डराते है। आपके किसी परिवार के सदस्य को किसी अपराध में लिप्त होने की जानकारी देते हैं और फिर उसे बचाने के लिए अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं। काल के दौरान यह इतना अधिक मनोवैज्ञानिक दबाव डालते हैं कि अगर कोई व्यक्ति तत्काल पैसा ट्रांसफर नहीं किया तो उसका बच्चा या परिवार का सदस्य गिरफ्तार हो जाएगा और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

पाकिस्तान के कोड वाले नंबर से व्हाट्सएप कॉल करने वाले हिंदी में बात करते हैं और आप उनकी बातचीत से यह नहीं पकड़ सकते कि वह कौन है।अभी कुछ दिनों पहले जनपद के एक व्यक्ति को फोन कर उसके बेटे को एक  मामले में फंसे होने का बताकर तीस हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। घर से बाहर रह रहे बच्चे से जब फोन कटने के बाद संपर्क किया तो पता चला कि वह पढ़ाई कर रहा है।

वहीं दूसरे व्यक्ति को फोन कर उनके बच्चे को किसी अपराध में लिप्त होने का भय दिखाया गया लेकिन वह जागरूक होने के कारण साइबर अपराधियों से बच गए। इसके साथ ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को पाकिस्तान के कोड वाले नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने उन्हें पुराना मित्र बताया। जागरूक होने के कारण उनके साथ साइबर अपराध नहीं हो पाया।

इसके साथ ही कई विद्यार्थियों के अभिभावकों को फोन करके +92 कोड वाले नंबर से डराया जा रहा है।साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा है कि पूरे देश में आजकल विदेशी नंबरों से साइबर अपराधी  व्हाट्सएप कॉल करके लोगों को डरा धमका रहे है। पाकिस्तान के कोड वाले कॉल के नंबर के पहले +92 लगा रहता है।अगर इस तरह की घटना आपके साथ होती है तो अलर्ट रहें, बिल्कुल डरे नहीं और इसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल अथवा साइबर थाने में दर्ज कराये। पहली नजर में तो लगता है कि यह फोन पाकिस्तान से आ रहा है लेकिन वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करके इंटरनेट और एप्प के माध्यम से ऐसी कॉल की जा रही है। ऐसा भी हो सकता है कि भारत से ही बैठकर पाकिस्तान के कोड का इस्तेमाल साइबर अपराधी कर रहे है।

दिव्यांग बच्चों को हौसला अफजाई की जरूरत: डॉक्टर जाह्नवी

बच्चों का किया गया मनोवैज्ञानिक परीक्षण

जौनपुर ‌। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के  शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल रासमंडल स्थित रचना विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर  डॉ जान्हवी श्रीवास्तव एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने किया।रचना विशेष विद्यालय एवं शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट फॉर द  डिसेबल्ड चिल्ड्रन) में अपने छात्र  एवं छात्राओं ( प्रिया पाल,अकीदा नसीम शेख,अभीष्ट मौर्य ,दिव्या सोनकर ,अंजली मिश्रा अनिकेत सोनकर ,उजमा खान ,सोनाली मिश्रा ,अंजू प्रजापति, पूजा यादव,रेशमी पाल )के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया और कहा दिव्यांग बच्चों को दया से ज्यादा हौसला अफजाई की जरूरत है। इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल  नसीम अख्तर एवं उनके अध्यापक- अध्यापिका डॉक्टर संतोष सिंह ,सचिन यादव, दामिनी यादव ,लाल साहब ,हरिंदर ,नीतू यादव ,रवि रंजन प्रसाद, गौतम चंद्र एवं नीरज तिवारी के कार्यों की सराहना की ।


Sunday, 28 April 2024

पीयू के दो शिक्षक आईआईटी में शोध अध्येता हेतु चयनित

आई आई टी दिल्ली में 2 माह तक करेंगे शोध

 

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर को दो शिक्षकों का चयन आई आई टी दिल्ली में शोध अध्येता के लिए हुआ है। इसके अंतर्गत परिसर स्थित रज्जू भइया संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग के शिक्षक डा. श्याम कन्हैया आई आई टी दिल्ली के एटमास्फेरिक साइंस विभाग की डा. यामा दीक्षित के साथ शोध कार्य करेंगे तथा गणित विभाग के सौरभ कुमार सिंह आई आई टी दिल्ली में गणित विभाग के प्रो. विप्लव बसक के साथ शोध कार्य करेंगे। उक्त शोध अध्ययन की अवधि दो माह की होगी जिसमें वह अपने विषय से संबंधित शोध करेंगे । इस फेलोशिप प्रोग्राम में देश भर से 147 लोगों का चयन हुआ है जो विज्ञान की विभिन्न विधाओं पर शोध करेंगे।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा है कि यह विश्वविद्यालय के शिक्षकों में शोध की गुणवत्ता एवं अनुसंधान के प्रति गहरे लगाव को प्रदर्शित करता है. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक आज अपने शोध कार्यों के चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है. रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. मनोज मिश्र, विभागाध्यक्ष डा. नीरज अवस्थी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है।

Tuesday, 23 April 2024

फील्ड वाटर टेस्टिंग किट की मदद से पानी की केमिकल जांच संभव

 वायु में पीएम 10 एवं 2.5 की अधिकता स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : राकेश कुमार सिंह

वायु और जल की गुणवत्ता जांचने के विभिन्न तरीकों पर हुआ व्याख्यान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग में कुलपति प्रो. वंदना सिंह के प्रेरणा से एम.एससी. के विद्यार्थियों द्वारा संचालित केमिकल कम्युनिकेशन सोसायटी द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर वॉटर एवं एयर टेस्टिंग विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया I

इस कार्यक्रम में आई टी एस लेबोरेट्रीज, नोएडा के निदेशक राजेश कुमार सिंह बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे I संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने बताया कि वायु के गुणवत्ता को कुल बारह मापदंडों पर मापा जाता है तथा वायु में  पीएम 10 की मात्रा में अधिक बढ़ोत्तरी होने से मनुष्य की औसत आयु में पाँच से छह वर्षो की गिरावट आ रही है तथा पीएम 10  की वायुमंडल में अधिकता मनुष्य मे कैंसर होने की मुख्य वजहों मे से एक हैं।

विद्यार्थियों के साथ वॉटर टेस्टिंग के विभिन्न तरीकों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पेयजल को मुख्यतः रंग, गंध और स्वाद के आधार पर विश्लेषित किया जाता है। उन्होंने बताया की फील्ड टेस्ट किट्स पानी की क्वालिटी जांचने के लिए एक तरह का किट है, इस किट्स के जरिए पानी में मौजूद आर्सेनिक, हानिकारक बैक्टीरिया, रासायनिक अशुद्धियां, एलिमेंट्स, पार्टिकल्स आदि का पता लगाया जा सकता है, फील्ड टेस्ट किट्स (FTK) की मदद से पानी की जांच आसानी से किया जा सकता है। आरओ वॉटर के अधिकाधिक उपभोग के दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए कहा कि बाजार में आज कल मिलने वाले 99 प्रतिशत आरओ पेयजल अम्लीय प्रकृति के हैं और उसमे खनिज तत्वों का स्थान कार्बन डाई आक्साइड ने ले रखा है। अम्लीय आरओ जल का लंबे समय तक सेवन स्वास्थ के लिए नुकसानदायक है।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने विश्लेषणात्मक रसायन के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

संगोष्ठी का संचालन केमिकल कम्युनिकेशन सोसाइटी के सचिव व एमएससी के छात्र हर्ष प्रताप सिंह ने किया । धन्यवाद ज्ञापन एमएससी की छात्रा सुचिता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर रसायन विभाग के डॉ. अजीत सिंह, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश वर्मा, छात्र, मंजीत गुप्ता, आदित्य सिंह, सुशील मिश्रा, आकाश सेठ, अमृता मिश्रा, मोहित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे .

Monday, 22 April 2024

विश्वविद्यालय में मनाया गया 'पृथ्वी दिवस'

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग में 22 अप्रैल, 2024 को 'पृथ्वी दिवस' के उपलक्ष्य में सोमवार को एक गोष्ठी आयोजित की गई। बतौर वक्ता भू एवं ग्रहीय विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. नीरज अवस्थी ने इस व्याख्यान में भारत के अंडमान- निकोबार द्वीपों के क्रमिक विकास एवं भूविज्ञान पर चर्चा की। इसी के साथ वहाँ हजारों वर्षों से हो रहे समुद्र स्तर के बदलावों, मॉनसून (मौसमी बदलावों) एवं विवर्तनिकी आदि के परस्पर संबंधों के विषय में भी बताया। साथ ही साथ यह भी बताया कि अंडमान- निकोबार द्वीपों के अवसाद का मुख्य स्रोत हिमालय के क्षरण से उत्पन्न मिट्टी है जो की गंगा- ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों के माध्यम से यहाँ पहुँचती थी। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डा श्याम कन्हैया एवं डा शशिकांत यादव समेत अन्य विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

 भौतिकी विभाग के परास्नातक छात्र अवनीश यादव चीन की कार्यशाला में करेंगे प्रतिभाग

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भइया संस्थान के भौतिकी विभाग के परास्नातक छात्र अवनीश यादव का चयन अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ एवं अंतरिक्ष अनुसंधान समिति द्वारा संयुक्त रूप से  फुदान विश्वविद्यालय, चीन में आयोजित होने वाली द्वि - साप्ताहिक कार्यशाला हेतु हुआ है।  

इस कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 30 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।  बताते चलें कि अवनीश यादव भौतिक विभाग के डॉ. रामांशु सिंह के निर्देशन में अपना लघु शोध कार्य हाई-एनर्जी एक्स-रे एस्ट्रानॉमी के क्षेत्र में कर रहे हैं  तथा अवनीश भारतीय ज्योतिर्विज्ञान परिषद द्वारा आयोजित सम्मेलन 2024 में अपना शोध कार्य प्रस्तुत कर चुके हैं। अवनीश यादव को चीन में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित कार्यशाला में प्रतिभाग का अवसर उनके शोध कार्य को ध्यान में रखते हुए प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि ऐसे अवसर छात्रों के शैक्षिक उन्नयन में विशेष योगदान देते हैं, इसलिए छात्रों को इस प्रकार के अवसर तलाश करते रहना चाहिए; हमारे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।  इस अवसर पर प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. गिरधर मिश्रा, डॉ रामांशु सिंह, डॉ धीरेंद्र चौधरी, डॉ काजल डे आदि ने अवनीश को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


कुलपति ने परीक्षा केंद्रों को किया औचक निरीक्षण

सकुशल परीक्षा कराने के लिए निर्देश

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं का सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो वंदना सिंह में परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, सिटिंग प्लान, कक्ष निरीक्षकों की संख्या के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के संबंध में जो भी दिशा निर्देश समय-समय पर जारी किए गए हैं उनका कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में प्रकाश और पंखे की उचित व्यवस्था हो। सोमवार को कुलपति प्रो वंदना सिंह ने टीम के साथ सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर, नूरुद्दीन पीजी कॉलेज, राज बहादुर डिग्री कॉलेज गुलालपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर के संकलन केंद्र का निरीक्षण किया। वहां कापी के आने का टाइम देखा। निरीक्षण टीम में परीक्षा नियंत्रक अजित प्रताप सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अन्नू त्यागी  शामिल रहें।


Sunday, 21 April 2024

समर्थ ई गवर्नेंस हेतु पीयू का डीयू से हुआ अनुबंध

अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम

ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं  दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली के मध्य ‘‘समर्थ ई गवर्नेंस’’ हेतु समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है।यह अनुबंध प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में दिल्ली विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो संजीव सिंह के साथ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह एवं प्रभारी कुलसचिव अमृतलाल ने किया है।भारत  सरकार  द्वारा  समर्थ  पोर्टल  की  शुरुआत  ईआरपी  को  विश्वविद्यालय में  प्रभावी रूप  से  लागू करने के लिए  किया  गया है  और  कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के  दिशानिर्देशों  पर  प्रदेश के  सभी  विश्वविद्यालयों  में एकरूपता लाने  के  उद्देश्य  से   समर्थ  पोर्टल लागू  किया गया।अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति कुलसचिव एवं अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं।पूर्वांचल विश्वविद्यालय से इस कार्यशाला में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, वित्त अधिकारी संजय राय, प्रभारी कुलसचिव अमृतलाल, प्रोफेसर मानस पांडे, प्रोफेसर रवि प्रकाश, दीपक सिंह, डॉ पुनीत धवन, डॉ अमित वत्स, डॉ प्रशांत यादव, जितेंद्र शर्मा एवं नीरज कुमारप्रतिभाग कर रहे हैं।

Friday, 19 April 2024

भारतीय समाज का दर्पण के रूप में नारी ' का प्रकाशन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मिशन शक्ति के अन्तर्गत द्वितीय संस्करण भारतीय समाज का दर्पण के रूप में नारी, कालिन्दी प्रकाशन में प्रकाशित हुई। जो  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समर्पित है | वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  की कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने पुस्तक के प्रकाशन पर शुभ कामनाएं दी हैं । पुस्तक की संपादक डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव एवं सह सम्पादक डॉ पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि  पुस्तक में नारी समाज, सम्मान , सुरक्षा व स्वावलंबन को बखूबी चित्रण किया है ।  इस पुस्तक में कुल 27 अध्याय हैं, जिसका लेखन विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्वत जनों ने किया है। मिशन शक्ति समन्वयक डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। नि:सन्देह यह पुस्तक नारी समाज का आइना दिखाने में कारगर साबित होगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो.वंदना राय, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो.राजेश शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो.प्रदीप कुमार, प्रो. राजकुमार, प्रो. मनोज मिश्र, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अनु त्यागी, डॉ अवधेश मौर्य आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

Tuesday, 16 April 2024

पीयू परिसर के पाठ्यक्रमों के आवेदन की तिथि बढ़ी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परिसर में चलने वाले समस्त पाठ्यक्रमों के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पीयूकैट) सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 निर्धारित किया था।  अब अब यह तिथि बढ़ाकर 20 मई 2024 कर दी गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमबीए सहित विभिन्न स्नातक (यूजी), डिप्लोमा और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए टेस्ट का आयोजन करता है। इच्छुक अभ्यर्थी वीबीएसपीयू पीयूसीएटी 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट- vbspu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी, बीए, बीकाम, बीए एलएलबी आनर्स (फाइव इयर इनटीग्रेटेड कोर्स), बीए (जनसंचार, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र), बीसीए, बीबीए, बीटेक, एमएससी, एमए, एमबीए, एमसीए, एमए जनसंचार, एमटेक, डिप्लोमा इन फार्मेसी, मेकिनिकल इंजीनियरिंग, पीजी डिप्लोमा इन जेंडर वूमेन स्टडी, ट्रासलेशन के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।


पीयू के डॉ. धीरेंद्र का भारतीय पेटेंट प्रकाशित

नैनो कॉम्पोसीट मटेरियल को किया डिजाइन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज़्जू भइया संस्थान के सेंटर फॉर रिन्यूएबल एनर्जी शोध केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र चौधरी का भारतीय पेटेंट प्रकाशित हुआ है। डॉ. चौधरी ने बताया कि इस पेटेंट के अन्तर्गत उनके द्वारा नए नैनो कॉम्पोसीट मटेरियल को डिजाइन किया गया है जिससे इस कॉम्पोसीट मैटेरियल का प्रयोग करने से ऑर्गैनिक सोलर सेल डिवाइसेस की दक्षता में बढ़ोतरी होती है | यह शोध उनके द्वारा भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान, कानपुर (आईआईटी, कानपुर) मे किया गया है। बताते चले कि डॉ. धीरेन्द्र चौधरी कम दर और उच्च दक्षता के सोलर सेल के विकास मे विशेष रूप से कार्य कर रहे है। इससे की इस प्रकार के सोलर सेल को जन सामान्य तक आसानी से पहुचाया जा सके। वैकल्पिक ऊर्जा के इस क्षेत्र में कार्य करने हेतु गत वर्ष डॉ. चौधरी को सर्ब-नई दिल्ली द्वारा एसआइआरइ फेलोशिप प्राप्त हुआ था जिसके अन्तर्गत इन्होंने जर्मनी के कोलोन विश्वविद्यालय मे 03 महीने तक सोलर सेल डिवाइसेस की दक्षता के विकास में शोध कार्य किया | डॉ. धीरेन्द्र चौधरी को विभिन्न फन्डिंग एजेन्सीस द्वारा 08 शोध अनुदान प्राप्त है जिसके अन्तर्गत वो वैकल्पिक ऊर्जा के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान और विकास कार्य कर रहे है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने खुशी व्यक्त किया तथा जन सामान्य के वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शोध करने को कहा। इस अवसर पर प्रो. मानस पाण्डेय,  निदेशक प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह,  डॉ. पुनीत धवन,  डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. काजल डे,  डॉ. मिथिलेश यादव आदि ने बधाई दी है |


 

दवाओं के प्रभाव को समझने में कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री मददगार: प्रो वंदना सिंह

कार्यशाला के पंचम दिवस पर मॉलिक्युलर डॉकिंग पर हुआ व्याख्यान और प्रशिक्षण 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री एंड मॉलिक्यूलर डिजाइन विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला के पांचवें दिन आण्विक डॉकिंग पर व्याख्यान और प्रशिक्षण हुआ। 

इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने प्रतिभागियों को कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री के विभिन्न उपयोगों से परिचित कराया। प्रो सिंह ने कहा कि विभिन्न विभिन्न अभिक्रियाओं को प्रयोगशाला में करने से पहले हम कंप्यूटर के माध्यम से विभिन्न तरीकों से उनके बारे में अध्ययन कर सटीक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री की मदद से हम दवाओं का तथा विभिन्न पदार्थों के गुणों को जान सकते हैं।कार्यशाला के प्रथम सत्र में रसायन विभाग, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया डॉ. सुमित कुमार ने प्रतिभागियों को मॉलेक्युलर डॉकिंग तथा उसके प्रयोग के बारे में बताया। डॉ सुमित ने ऑटोडॉक की मदद से प्रोटीन और दवाओं के बीच डॉकिंग करके दिखाया और सिखाया।डॉ. सुमित ने कहा कि प्रोटीन, पेप्टाइड्स,  न्यूक्लिक एसिड,  कार्बोहाइड्रेट और लिपिड जैसे जैविक रूप से प्रासंगिक अणुओं के बीच संबंध सिग्नल ट्रांसडक्शन में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा, दो इंटरैक्टिंग साझेदारों का सापेक्ष अभिविन्यास उत्पादित सिग्नल के प्रकार को प्रभावित कर सकता है इसलिए, डॉकिंग उत्पादित सिग्नल की शक्ति और प्रकार दोनों की भविष्यवाणी करने के लिए उपयोगी है। डॉ सुमित ने कहा कि आणविक डॉकिंग संरचना-आधारित दवा डिजाइन में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली विधियों में से एक है,  इसकी वजह उपयुक्त लक्ष्य बाइंडिंग साइट पर छोटे अणु लिगेंड के बंधन-संरचना की भविष्यवाणी करने की क्षमता है । बाध्यकारी व्यवहार का लक्षण वर्णन दवाओं के तर्कसंगत डिजाइन के साथ-साथ मौलिक जैव रासायनिक प्रक्रियाओं को स्पष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


Monday, 15 April 2024

नई दवाओं के खोज में आण्विक गतिशीलता महत्त्वपूर्ण: प्रो राज कुमार मिश्रा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री एंड मॉलिक्यूलर डिजाइन विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला के चतुर्थ दिवस पर आण्विक गतिशीलता (मॉलिक्युलर डायनामिक्स) पर व्याख्यान और प्रशिक्षण हुआ।रसायन विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. राज कुमार मिश्रा ने बताया कि आण्विक गतिशीलता के अध्ययन से पदार्थों तथा अणुओं के गुणों को समझने में मदद मिलती है। आणविक गतिशीलता दवाओं तथा डीएनए के बीच के परस्पर क्रिया तथा प्रभाव का पता लगाने में महत्वपूर्ण होता है। प्रो.  मिश्रा ने प्रतिभागियों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से आण्विक गतिशीलता का प्रशिक्षण दिया।दूसरे सत्र में विशेष वक्ता के रूप में रसायन विज्ञान विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. विवेक कुमार यादव ने आण्विक गतिशीलता के बारे में विस्तृत रूप से प्रतिभागियों को बताया। डॉ यादव ने प्रतिभागियों को एब इनिशियो तरीके से आण्विक गतिशीलता के अध्ययन के बारे में चर्चा किया।अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने किया। सत्र की संचालन कार्यशाला संयोजक डॉ नितेश जायसवाल ने किया।  इस अवसर पर डॉ अजीत सिंह, डॉ मिथिलेश यादव, डॉ दिनेश वर्मा, डॉ विजय शंकर तथा सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Sunday, 14 April 2024

सर्व समाज के हित का ध्यान रखा बाबासाहेब ने : प्रो. पाथर्डीकर

 जयंती के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती पर उनके कार्यों को याद करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने डॉ अंबेडकर द्वारा किए सर्वसमाज के हित में किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि  बाबा साहब ने एक वर्ग विशेष का ध्यान न रखते हुए संपूर्ण समाज के लिए कार्य किया । उन्होंने आर्य इन्वेजन सिद्धांत को नकारा। अपनी पुस्तक ’शूद्र कौन थे” में उन्होंने तथ्यों पर आधारित बताया कि आर्य इसी भारत की संतान हैं उन्होंने पश्चिमी इतिहासकार मैक्स मूलर के सिद्धांत को सिरे से नकार दिया।  उन्होंने भारत के श्रम कानूनों को बनाया जो कि सर्वसमाज के लिए थे न कि किसी एक जाति वर्ग के लिए। परिणाम स्वरूप उसका भारत में सर्व समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। विश्वविद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडेय, कर्मचारी नेता श्री स्वतंत्र कुमार , रघुनंदन, रामनाथ समेत विश्वविद्यालय के छात्र एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस बीच विश्वविद्यालय परिसर में  मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य  में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन एवं उनके राजनीतिक तथा सामाजिक योगदान के विषय में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गएI प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रों ने प्रतिभाग किया I इस प्रतियोगिता में बीटेक फाइनल ईयर के छात्र कौशल प्रताप प्रथम स्थान पर रहेI आलोक चौधरी को द्वितीय स्थान तथा अमन कुमार एवं स्वतंत्र त्रिपाठी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ I इस  अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष  प्रो. संदीप कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के उपरांत यह साबित हो चुका है कि  बाबा साहब की दूरदृष्टि ही थी जिसके कारण भारत निरंतर एक लोकतंत्र के रूप में विकसित होता गयाI आज हम दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र हैं I बाबा साहब ने महिलाओं सहित समाज के सभी कमजोर वर्गों के लिए कार्य किया I सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का संचालन विभाग के प्राध्यापक डॉ. अंकुश गौरव ने कियाI सभी प्राध्यापको एवं छात्रों द्वारा डॉ. अंबेडकर को नमन किया गया I इस अवसर पर डॉक्टर हेमंत कुमार सिंह ,डॉ. नवीन चौरसिया, डॉ. दीप प्रकाश सिंह ,डॉ. हिमांशु तिवारी, डॉ. शशांक दुबे के अलावा विभाग के अन्य छात्र- छात्राएं उपस्थित रहेI

Saturday, 13 April 2024

न्यू टेक्नोलॉजी पर विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण


रेन्यूएबल एनर्जी शोध केंद्र, नैनोसाइंस विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिक विज्ञान अध्ययन और अनुसंधान संस्थान के रेन्यूएबल एनर्जी शोध केंद्र, नैनोसाइंस और टेक्नॉलजी शोध केंद्र, के सहयोग से,  "एडवांस कैरेक्टराइज़ेशन तकनीकों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण" कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन 12 और 13 अप्रैल 2024 को रज़्जू भैया संस्थान स्थित सेंट्रल एडवांस्ड फैसिलिटीज फॉर मटेरियल कैरेक्टराइज़ेशन (सीएएफएमसी) में किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ० धीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कुलपति प्रो . वंदना सिंह  के निर्देश पर छात्रों के कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया |  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे छात्रों को नैनोसाइंस के अनुसंधान और विकास में प्रयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीकों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ काजल कुमार डे ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 छात्रों ने प्रतिभाग किया, तथा यह प्रशिक्षण छात्रों में न  सिर्फ शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करेगी बल्कि इस क्षेत्र में कौशल विकास करेगी |
कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. सुजीत चौरसिया ने कहा कि छात्रों को XRD, FE-SEM, UV-Vis, FTIR जैसी उपकरणों पर ट्रैनिंग प्रदान किया गया । साथ ही छात्रों को सेमीकन्डक्टर डिवाइसेस बनाने हेतु थीन फिल्म ग्रोथ टेक्नीकस पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया |
रज़्जू भईया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद यादव ने कहा कि  इस तरह के कार्यक्रम से नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत छात्रों को उनके प्रोजेक्ट को करने में सहयोग प्राप्त होगा तथा उनको शोध के विभिन्न पहलुओं  की जानकारी मिलेगी |

दवा के शोध में उपयोगी है कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री: प्रो. राजाराम यादव


कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री पर कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर हुए कई व्याख्यान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री एंड मॉलिक्यूलर डिजाइन विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो राजाराम यादवआईआईटीपटना के डॉ. रंगनाथ सुब्रमण्यम एवं आईआईटी बीएचयू के डॉ. वी. रामनाथन का व्याख्यान हुआ। यह कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालयभारत सरकार के एक्सीलरेट विज्ञान स्कीम के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।

प्रथम सत्र में प्रो. राजाराम यादव ने कहा कि कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री क्वांटम भौतिकी के सिद्धांत पर आधारित है। कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री की मदद से फार्मा के क्षेत्र में दवाओं को विकसित करने में मदद मिलती हैं। कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री की मदद से नए मैटेरियल के संश्लेषण में मदद मिलती है। संश्लेषित नए मेटेरियल का प्रयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जा सकता है। प्रो. यादव ने कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शोध के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानपटना के डॉ. रंगनाथ सुब्रमण्यम ने क्वांटम भौतिकी के सिद्धांत पर विकसित हुए विभिन्न कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री के तरीकों पर प्रकाश डाला ।

 इस अवसर पर आईआईटी बीएचयू के डॉ वी रामनाथन ने प्रतिभागियों को कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री का प्रयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया। उन्होंने कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री के विभिन्न सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना विद्यार्थियों को सिखाया।

सत्र की संचालन डॉ अजीत सिंह ने किया।  अतिथियों का स्वागत रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो प्रमोद कुमार यादव ने किया। अतिथियों का परिचय कार्यशाला के संयोजक डॉ नितेश जायसवाल ने कराया। धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो देवराज सिंहप्रो मिथिलेश सिंहडॉ अजीत सिंहडॉ दिनेश वर्माडॉ मिथिलेश यादवडॉ आलोक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Friday, 12 April 2024

कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री से शोध किफायती: प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह

कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री पर डीएसटी सर्ब प्रायोजित सात दिनी कार्यशाला का शुभारंभ


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री एंड मॉलिक्यूलर डिजाइन विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। यह कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सीलरेट विज्ञान स्कीम के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री में शोध की असीम संभावनाएं है। कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री से शोधात्मक प्रयोग करने में मदद मिलती हैं। कंप्यूटेशनल केमेस्ट्री के प्रयोग से शोध के परिणाम प्राप्त करने में आसानी होती है तथा यह बहुत किफायती भी होता है। प्रो सिंह ने कहा कि कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री की मदद से उच्च कोटि की दवा के शोध में मदद मिलती है। प्रो. सिंह ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के डॉ. रंगनाथ सुब्रमण्यम ने कंपटीशन केमिस्ट्री की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गासियन के प्रयोग से कंप्यूटेशनल केमिस्ट्री के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के प्रोफेसर अनिमेष कुमार ओझा ने डीएफटी के प्रयोग से रसायन विज्ञान में शोध की महत्ता पर प्रकाश डाला।सत्र की अध्यक्षता कर रहे रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि कंप्यूटर आज के समय में शोध के आवश्यक हिस्सा है। बिना कंप्यूटर के शोध की कल्पना नहीं को जा सकती है। कार्यशाला की रूपरेखा कार्यशाला के संयोजक डॉ नितेश जायसवाल ने प्रस्तुत की। डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा एक्सीलरेट विज्ञान स्कीम के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के कई विश्वविद्यालय एवं संस्थाओं के 25 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला का संचालन शोध छात्र प्रिया सिंह ने किया । अतिथियों का परिचय डॉ. मिथिलेश यादव ने कराया । धन्यवाद ज्ञापन  रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने किया l  इस अवसर पर के डॉ दिनेश कुमार वर्मा, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ सुजीत, डॉ काजल डे, डॉ धीरेंद्र चौधरी तथा पीएचडी शोधार्थी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

पूर्वांचल के छात्र नवोन्मेषी, लगनशील और मेहनती: शेखर आनंद

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर में विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया । जिसमें हीथऑक्स-के प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री शेखर आनंद तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री सुनील जायसवाल  का विशेष उद्बोधन हुआ । अतिथियों का स्वागत करते हुए इनक्यूबेशन सेंटर के कार्यकारी निदेशक प्रो अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच स्टार्टअप एवं इनक्यूबेशन को प्रचारित प्रसारित करने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वर्तमान आर्थिक परिप्रेक्ष्य में भारत में स्टार्टअप की संख्या बहुत तेजी से बढ़कर एक लाख के पार हो गई है। तथा यूनिकॉर्न 114 के आसपास हो चुके हैं। जिसमें वर्तमान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शेखर आनंद ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र नवोन्मेषी, लगनशील एवं मेहनती हैं । उनके पास आइडियाज की कोई कमी नहीं रहती है, आवश्यकता है उसको सही मार्गदर्शन प्रदान करने की और विश्वविद्यालय का इनक्यूबेशन केंद्र इस दिशा में अपनी सकारात्मक सहभागिता कर रहा है। विशिष्ट अतिथि मिस्टर प्रोफेशनल कंपनी के निदेशक एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री सुनील जायसवाल ने कहा कि यदि कोई भी विद्यार्थी अपना नया आईडिया लेकर आता है और उसकी कंपनी को स्थापित करने के लिए जो भी तकनीकी एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन होगा उसके लिए उनकी संस्था मिस्टर प्रोफेशनल कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए तत्पर है । उल्लेखनीय है कि मिस्टर प्रोफेशनल का एम ओ यू इनक्यूबेशन सेंटर के साथ हस्ताक्षरित है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों का आभार प्रो अविनाश पाथर्डीकर किया और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के व्याख्यानो से छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वह अपना स्टार्ट अप प्रारंभ करने के लिए प्रेरित होंगे।

Thursday, 11 April 2024

कार्यशाला में मिले ज्ञान का करें प्रयोग- प्रो वंदना सिंह

पीयू में रिमोट सेंसिंग विषयक कार्यशाला का समापन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित रज्जू भैया संस्थान के अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चल रही सात दिवसीय  कार्यशाला  का गुरुवार को समापन हुआ. कार्यशाला में देश के दस प्रदेशों के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के 25 चयनित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया.

कुलपति प्रो वंदना सिंह ने समापन सत्र के पूर्व कुलपति सभागार में प्रमाण पत्र प्रदान किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय निरंतर शोध और शैक्षिक उन्नयन की दिशा में कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में आपको अपने विषय से सम्बंधित शोध एवं नवाचार की जो जानकारी प्राप्त हुई है उसे आप अपने अध्ययन में सम्मिलित कर जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुचेंगे. उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिभागियों से परिचय और कार्यशाला के बारे में फीडबैक लिया.

अंतिम दिन डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के भू विज्ञान विभाग के डा. सौरभ सिंह ने जियोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों में रिमोट सेंसिंग तकनीकी के उपयोग पर व्याख्यान दिया तथा उसके अनुप्रयोगों पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि रिमोट सेंसिंग तकनीकी का उपयोग व्यापक है एवं इसकी सहायता से विभिन्न वैज्ञानिकभौगोलिक तथा भूगर्भीय परिवर्तन का आकलन व सतत् क्रम आसानी से पता लगाया जा सकता है। उन्होंने रिमोट सेंसिंग मैपिंग से संबंधित विभिन्न एक्सरसाइज कराया एवं आर्क जीआईएस सॉफ्टवेयर के अनुप्रयोगों के संबंध में विभिन्न जानकारियां साझा की। कार्यशाला के संयोजक डा. श्याम कन्हैया ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस अवसर पर निदेशक प्रो. प्रमोद यादव, डॉ नीरज अवस्थीडा. शशिकांत यादव, डा. सौरभ सिंह, डा. श्रवण कुमार एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे. 

पीयू के डा. आलोक वर्मा, अनुराग पाण्डेय फेलोशिप के लिए चयनित


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भईया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डा. आलोक कुमार वर्मा का चयन विज्ञान अकादमी ग्रीष्मकालीन अनुसंधान फेलोशिप– 2024 के लिए हुआ है। इसी फेलोशिप में परास्नातक भौतिक विज्ञान विभाग के छात्र अनुराग पाण्डेय भी चयनित हुए हैं। यह कार्यक्रम भारतीय विज्ञान अकादमी, बेंगलुरु, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली एवं भारतीय विज्ञान अकादमी, प्रयागराज द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जाता है। इस ग्रीष्मकालीन अनुसंधान कार्यक्रम के लिए डा वर्मा को राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली में दो माह का अध्येतावृत्ति अनुमोदित हआ है। यह प्रयोगशाला भारत में अन्तरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली का अनुरक्षण तथा राष्ट्रीय भार तथा माप के मानकों का अंशांकन (कैलीब्रेशन) करती है। डा. वर्मा इस दौरान राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, नई दिल्ली में डा. एन. विजनय के साथ थर्मोइलेक्ट्रिक मैटेरियल की डिज़ाइन पर कार्य करेंगे। इस मैटेरियल की मदद से अपशिष्ट उष्मीय ऊर्जा को उपयोगी विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है। दुनिया भर में प्राथमिक ऊर्जा खपत का लगभग 70% रूपांतरण प्रक्रिया के दौरान बर्बाद हो जाता है। डा वर्मा के निर्देशन में लघु शोध कार्य कर रहे परास्नातक भौतिक विज्ञान विभाग के छात्र अनुराग पाण्डेय का भी चयन इस फेलोशिप कार्यक्रम में हुआ है। अनुराग पाण्डेय एस. आर. एम. विश्वविद्यालय अमरावती, आंध्र प्रदेश के प्रो. रंजीत थापा के निर्देशन में दो माह तक डी. एफ. टी. आधारित कम्प्यूटेशनल पद्धति का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह, रज्जू भईया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव, प्रो. देवराज सिंह तथा संस्थान एवं परिसर के सभी शिक्षकों ने डा वर्मा तथा छात्र अनुराग पाण्डेय को बधाई दी।

Tuesday, 9 April 2024

गंगा के मैदानी इलाकों में जल संकट भारत के लिए खतरा- डॉ. सुशील कुमार

नदियों के अध्ययन में उपयोगी है रिमोट सेंसिंग तकनीक : डा. अतुल सिंह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित रज्जू भैया संस्थान के अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यशाला के पांचवें दिन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डा. सुशील कुमार ने जल संरक्षण एवं जल स्रोतों का पता लगाने हेतु रिमोट सेंसिंग तकनीक की उपयोगिता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जल संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अगर गंगा के मैदानी इलाकों में जल संकट बढ़ रहा है तो यह संपूर्ण भारतवर्ष के लिए बहुत बड़े खतरे का सूचक है। इसलिए नदियों, तालाबों व अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों  को बचाना नितांत आवश्यक है। विश्व की 17 प्रतिशत जनसंख्या भारत में रहती है जो विश्व के कुल भूभाग का 2.5 प्रतिशत है। बढ़ती आबादी के इस दौर में नये जल संसाधन तलाशने होंगे और नए स्रोतों के संदर्भ में शोध करने की जरूरत है, रिमोट सेंसिंग तकनीकी का उपयोग इस दिशा में सकारात्मक परिणाम ला सकता है।

पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय के डा. अतुल कुमार सिंह ने नदी विज्ञान के क्षेत्र में रिमोट सेंसिंग तकनीकी के उपयोग पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि भारत की नदियों के बनने का क्रम कहीं न कहीं हिमालय की उत्पत्ति से संबंधित है तथा हिमालय पर्वतमाला में होने वाली प्रत्येक भूगर्भीय घटनाओं से नदियों की प्रकृति प्रभावित होती है। नदियों में विपथन की अपनी प्रकृति होती है जो स्वाभाविक है तथा हम इसे रोक नहीं सकते । इसलिए नदी परिक्षेत्र में होने वाले प्रत्येक निर्माण एवं अन्य विकास योजनाओं से पहले नदी का पूर्व में विपथन एवं पथ विस्थापन की सटीक जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए नदियों के अध्ययन में रिमोट सेंसिंग की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने घाघरा नदी के पथ विस्थापन एवं उसके कारणों पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा की नदी अपनी प्रकृति से अनुरूप व्यवहार करती रहती है जो बड़ी बाढ़ का कारण बनता है हम इसे रोक तो नहीं सकते परन्तु यदि नदियों की प्रकृति की वैज्ञानिक समझ के अनुसार विकास कार्य हो तो प्रत्येक वर्ष लाखों लोग विस्थापित होने से बच जाएंगे एवं बाढ़ आने पर त्रासदी का रूप नहीं लेगी।

तकनीकी सत्रों का संचालन कार्यशाला के संयोजक डा. श्याम कन्हैया ने किया। इस अवसर पर अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज के विभागाध्यक्ष डॉ नीरज अवस्थी, डा. शशिकांत यादव, डा. सौरभ सिंह, डा. श्रवण कुमार एवं सभी प्रतिभागियों सहित विभाग के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Monday, 8 April 2024

मानव सभ्यता पर जलवायु परिवर्तन का हुआ गहरा असर- प्रो. ध्रुवसेन


बाढ़ नियंत्रण के अध्ययन में रिमोट सेंसिंग तकनीक की महती भूमिका- डॉ. मेधा झा

- पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रही कार्यशाला में भू वैज्ञानिकों का हुआ व्याख्यान

- प्रो. बीएन सिंह और प्रो. प्रफुल्ल ने प्रतिभागियों से की चर्चा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित रज्जू भैया संस्थान के अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यशाला  में सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ध्रुवसेन सिंह ने जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक आपदाओं पर उसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर होने वाली प्रत्येक आपदाएं कहीं न कहीं जलवायु परिवर्तन पर आधारित है । उन्होंने कहा कि पृथ्वी के इतिहास में मानव सभ्यता के पहले भी जलवायु परिवर्तन होते रहे हैं परंतु आज की परिस्थितियों में मानवजनित गतिविधियों की वजह से उसकी दर प्रभावित हो रही है जो बड़ी चिंता का कारण है ।

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की अपेक्षा पर्यावरण प्रदूषण में मानवजनित गतिविधियों का अधिक योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रकृति अपना बैलेंस खुद बनाती है और अपनी जरूरतों का पूरा कर सकती है लेकिन वर्तमान समय में विकास की होड़ में प्रकृति पर बहुत बुरा असर हुआ है। प्रो. ध्रुवसेन ने से आर्कटिक पोल पर भारत के ग्लेशियरों के अध्ययन के लिए स्थगित भारत के स्टेशन हिमाद्रि की स्थापना एवं अन्य वैज्ञानिक आयामों पर विस्तार से चर्चा की।

 द्वितीय सत्र में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बी. पी. सिंह ने विंध्य पहाड़ियों में पूरा-भूकंपीय तरंगों के परिणामस्वरूप बनने वाली विभिन्न संरचनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सोनभद्र, मिर्जापुर चित्रकूट जिले की विंध्य पहाड़ियों में तमाम ऐसी संरचनाएं मिलती हैं जो ये सुनिश्चित करती हैं कि पूर्व में यह परिक्षेत्र भूकंप का बड़ा केंद्र  था।

इसी क्रम में केन्द्रीय दक्षिण बिहार विश्वविद्यालय गया से आये प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार सिंह ने भूस्खलन एवं उसके अध्ययन में रिमोट सेंसिंग के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पहाड़ी इलाकों में सड़कों के बनने से पहले रिमोट सेंसिंग तकनीकी के माध्यम से उनकी क्षमताओं एवं भविष्य में होने वाले नुकसान का पता आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के चकराता - कालसी रोड कॉरिडोर निर्माण एवं विभिन्न भूस्खलन के तथ्यों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान का तात्कालिक रूप से आकलन करना एवं राहत पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती होती है । पहाड़ी इलाकों में प्रतिदिन कहीं न कहीं भूस्खलन होता रहता है जिससे मानीटर करने के लिए रिमोट सेंसिंग सबसे सुगम तकनीक है।

आई आई टी बीएचयू की विशेषज्ञ डा. मेधा झा ने रिमोट सेंसिंग तकनीक के माध्यम से नदियों पर होने वाले शोध पर अपने विचार व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जल संरक्षण एवं बाढ़ नियंत्रण के अध्ययन में भी रिमोट सेंसिंग तकनीकी की महती भूमिका है। इस अवसर पर रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद यादव एवं प्रोफेसर देवराज सिंह ने बाह्य विशेषज्ञों का अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तकनीकी सत्रों का संचालन कार्यशाला के संयोजक डा. श्याम कन्हैया ने किया। इस अवसर पर अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज के विभागाध्यक्ष डॉ नीरज अवस्थी, डा. शशिकांत यादव, डा. सौरभ सिंह, डा. श्रवण कुमार एवं सभी प्रतिभागियों सहित विभाग के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

पीयू में एक्सिस बैंक ने किया प्लेसमेंट ड्राइव

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे प्लेसमेंट की प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के छात्रों  ने प्लेसमेंट के लिए एक्सिस बैंक सोमवार को आई है।  कुलपति प्रो वंदना सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। एक्सिस बैंक द्वारा इस प्लेसमेंट की प्रक्रिया को विभिन्न भागों में विभाजित किया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया को शुरू करने से पहले उन्होंने सभी छात्रों के साथ प्री प्लेसमेंट वार्ता की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी कंपनी और वहां के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया, फिर उन्होंने प्लेसमेंट प्रक्रिया प्रारंभ की। पहले एचआर राउंड इंटरव्यू किया गया। इसमें समस्त विश्व विद्यालय में से 90 छात्रों ने सहभागिता ली, जिसमें से 47 छात्रों  ने सफलता प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने अपनी अग्रिम प्रक्रिया की जानकारी दी। इस पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. दीपप्रकाश सिंह,  डा. आलोक दास, डा. अनुराग सिंह, श्याम त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सदस्य यत्नदीप दुबे, विकास यादव, नवनीत मौर्य,सरिता सिंह, अनुषा वर्मा, प्रकृति गुप्ता, श्रेया मिश्रा, आकाश कुमार, शुभम कुमार, दिव्यांशु संजय, हरी ओम साहू, शिवांश श्रीवास्तव, आयुष गुप्ता आदि छात्र उपस्थित रहे।

Saturday, 6 April 2024

रिमोट सेंसिंग तकनीक देता है भूस्खलन की जानकारी: डा. प्रकाश सिंह

ब्रह्मांड की घटनाओं का थर्मामीटर है जीपीएसः डॉ. आरपी सिंह


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित रज्जू भैया संस्थान के अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यशाला में शनिवार को प्रथम सत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डा. प्रकाश कुमार सिंह ने भूस्खलन त्रासदी एवं उससे संबंधित विभिन्न घटनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत एवं पड़ोसी देशों में हिमालयी परिक्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं प्रायः होती रहती हैं जिसका प्रमुख कारण पहाड़ों को काटकर बनने वाले रास्ते हैं। उन्होंने जोशी मठ में जमीन दरकने एवं सिल्कयारा - बारकोट सुरंग के धंसने की घटनाओं एवं उसके कारणों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नार्वे देश में पहाड़ी इलाकों में ओपन रोड से ज्यादा सुरंग के माध्यम से आवागमन को वरीयता दी जाती है जिससे वहां पर भूस्खलन आदि की घटनाएं भारत एवं पड़ोसी देशों की अपेक्षा बहुत ही कम है। उन्होंने का कि आज के समय में रिमोट सेंसिंग तकनीकी की मदद से भूस्खलन एवं अन्य आपदाओं के परिपेक्ष्य में अर्ली वार्निंग सिस्टम डेवेलप करने में मदद मिल रही है जिस वजह से जनहानि एवं बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि हिमालय जैसे दुर्गम पहाड़ियों में जहां पर प्रत्यक्ष रूप से फील्ड करना संभव नहीं है वहां रिमोट सेंसिंग तकनीकी की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। एक अन्य सत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आये अन्य विशेषज्ञ डा. आर पी सिंह ने जीपीएस नेविगेशन सिस्टम एवं उसके विभिन्न वैज्ञानिक आयामों पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने बताया कि जीपीएस सिस्टम ब्रह्मांड में होने वाली विभिन्न घटनाओं एवं उनकी वास्तविक स्थितियों - परिस्थितियों को जानने का थर्मामीटर है। आज के समय में नेविगेशन प्रणाली को बेहतर बनाने में एडवांस जीपीएस सिस्टम एवं रिमोट सेंसिंग तकनीकी का बड़ा योगदान है जिसका उपयोग भारत सहित विभिन्न देशों की सेनाओं एवं खुफिया एजेंसियों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। रज्जू भइया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद यादव ने बाह्य विशेषज्ञों का अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तकनीकी सत्रों का संचालन कार्यशाला के संयोजक डा. श्याम कन्हैया ने किया। इस अवसर पर अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज के विभागाध्यक्ष डॉ नीरज अवस्थी, डा. शशिकांत यादव, डा. सौरभ सिंह, डा. नितेश कोन्टे, डा. पुनीत धवन, डा. धीरेन्द्र चौधरी एवं सभी प्रतिभागियों सहित विभाग के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Friday, 5 April 2024

आपदा प्रबंधन में रिमोट सेंसिंग का महत्वपूर्ण योगदान: प्रोफेसर जयंत नाथ

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू, कई प्रदेश के शोधार्थी- विद्यार्थी कर रहे है प्रतिभाग

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के रज्जू भइया संस्थान स्थित अर्थ एंड प्लेनेटरी साइंसेज विभाग द्वारा 05 से 11 अप्रैल से रिमोट सेंसिंग  विषयक कार्यशाला कि शुरुआत शुक्रवार को हुई.  कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से की जा रही है.उदघाटन सत्र में कार्यशाला के मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जयंत नाथ त्रिपाठी ने कहा कि आपदा प्रबंधन में रिमोट सेंसिंग का  महत्वपूर्ण योगदान है । आधुनिक तकनीक के इस उपकरण ने आपदा प्रबंधन की क्षमता को बढ़ा दिया है । रिमोट सेंसिंग के माध्यम से उपलब्ध डेटा का उपयोग करके, आपदाओं की भविष्यवाणी, उनकी त्रुटि का पता लगाकर  तत्काल कार्रवाई संभव हो पा रही है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र के प्रयोग की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों पर प्रकाश डाला.अध्यक्षता चेयरमैन आईक्यूएसी प्रोफेसर मानस पांडेय ने की. उन्होंने  सभी प्रतिभागियों को  विश्वविद्यालय के बारे में बताया एवं कहा कि निश्चित रूप से आप कार्यशाला एवं विश्वविद्यालय से एक अच्छा अनुभव प्राप्त करेंगे। एक अन्य सत्र में विषय विशेषज्ञ डा. सुधीर कुमार सिंह ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में रिमोट सेंसिंग की उपयोगिता पर चर्चा की । सायंकाल प्रायोगिक सत्र का संचालन डा. सौरभ सिंह ने किया एवं सेटेलाइट फोटो ग्राफी के उपयोग एवं उसके उपयोग के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रदेशों उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बंगाल, महाराष्ट्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थान के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। 

Thursday, 4 April 2024

संस्था के प्रति उपयोगिता ही चयन का आधारः काम्बेकर

कैंपस टू कॉरपोरेट विषयक एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को एमबीए के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कैंपस टू कॉरपोरेट विषयक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गयाकार्यक्रम को  मुख्या वक्ता के रूप 21 वीं  सेंचुरी कंसलटेंट के संस्थापक और मुख्य सलाहकार संजय रामदास काम्बेकर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में छात्रों को एक अच्छे प्रबंधक के रूप में सफल होने के लिए छात्र अपने जीवन में अनुशासन, समर्पण, लगातार प्रयास करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट जगत में सफल होने के लिए छात्रों को अपनी खूबियों का समझना अति आवश्यक है . किसी भी जॉब इन्टरव्यू में नियोक्ता यह जानना चाहता है कि छात्र की खूबियाँ संस्था के लिए कितना उपयोगी साबित हो सकती है.

श्री काम्बेकर ने कहा कि छात्र पढाई के दौरान से ही उद्योग जगत में निकलने वाले भर्तियों को ध्यानपूर्वक पढ़े और उनके जॉब विवरण के आवश्यकताओं के अनुरूप खुद को तैयार करने और सफल होने के लिए आवश्यक गुणों को छात्रों के साथ साझा किया. साथ छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविष्य में उनके आगे जीवन में आने वाले किसी भी समस्या के समाधान हेतु वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे. 

इन्क्यूबेशन सेटर के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर मुख्य वक्ता का स्वागत व विषय प्रवर्तन ने किया . प्रो. प्रदीप कुमार, निदेशक सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने बताया की विश्वविद्यालय छात्रों के पर्सनालिटी डेवेलपमेंट और उन्हे नौकरी के लिए हर प्रकार से तैयार करने के लिए व छात्र उन्नयन हेतु प्लेसमेंट सेल लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है. इससे अभी तक लगभग 1000 से भी अधिक छात्र लाभांवित हो चुके है कार्य क्रम का संचालन यतन्दीप दुबे ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिनव श्रीवास्तव ने किया I  इस अवसर पर श्याम त्रिपाठी,  मनोज त्रिपाठी,  प्रांकुर शुक्ला, अनुपम कुमार,  विकास यादव समेत प्रबंध अध्ययन संकाय के छात्र-छात्राए उपस्थित रहे.