Tuesday, 30 April 2024

दिव्यांग बच्चों को हौसला अफजाई की जरूरत: डॉक्टर जाह्नवी

बच्चों का किया गया मनोवैज्ञानिक परीक्षण

जौनपुर ‌। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के  शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल रासमंडल स्थित रचना विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर  डॉ जान्हवी श्रीवास्तव एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने किया।रचना विशेष विद्यालय एवं शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट फॉर द  डिसेबल्ड चिल्ड्रन) में अपने छात्र  एवं छात्राओं ( प्रिया पाल,अकीदा नसीम शेख,अभीष्ट मौर्य ,दिव्या सोनकर ,अंजली मिश्रा अनिकेत सोनकर ,उजमा खान ,सोनाली मिश्रा ,अंजू प्रजापति, पूजा यादव,रेशमी पाल )के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया और कहा दिव्यांग बच्चों को दया से ज्यादा हौसला अफजाई की जरूरत है। इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल  नसीम अख्तर एवं उनके अध्यापक- अध्यापिका डॉक्टर संतोष सिंह ,सचिन यादव, दामिनी यादव ,लाल साहब ,हरिंदर ,नीतू यादव ,रवि रंजन प्रसाद, गौतम चंद्र एवं नीरज तिवारी के कार्यों की सराहना की ।


No comments:

Post a Comment