कुलपति ने कहा कि कक्षा में प्राप्त ज्ञान को वास्तविक दुनिया से जोड़ने का सबसे प्रभावी माध्यम औद्योगिक भ्रमण है। इससे छात्रों को व्यवसायिक निर्णय प्रक्रिया, कार्य प्रणाली, और प्रबंधन के विभिन्न पक्षों की बारीक समझ विकसित होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे भ्रमण के दौरान उद्योगों में प्रचलित नवाचारों, नेतृत्व शैली और प्रबंधन पद्धतियों को गहराई से समझें, जिससे वे भविष्य में कुशल प्रबंधक बन सकें।
विभागाध्यक्ष प्रो. मुराद अली ने बताया कि विभाग द्वारा ऐसे औद्योगिक भ्रमण नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। यह भ्रमण राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावना के अनुरूप है, जिसमें वोकेशनल शिक्षा को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने का उल्लेख है। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. विकास सिंह, समरीन तबस्सुम, सुनील कुमार मौर्य, मोहम्मद सहाबुद्दीन रायीन, राजेश कुमार सहित बी.बी.ए. के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment