Monday, 4 August 2025

वीबीएसपीयू को मिली एनसीसी की सौगात, युवाओं को मिलेगा सैन्य प्रशिक्षण का अवसर

160 कैडेट प्रतिवर्ष पाएंगे प्रशिक्षण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थी अब राष्ट्रीय कैडेट कोर(एनसीसी)  से जुड़कर एकता और अनुशासन का पाठ सीखेंगे। विश्वविद्यालय परिसर को एन.सी.सी. निदेशालय, लखनऊ (यू.पी.)  के द्वारा वित्तपोषित योजना के अंतर्गत सीनियर डिवीजन श्रेणी में विद्यार्थियों  हेतु एक कंपनी आवंटित की गई है। इसमें प्रतिवर्ष  160 कैडेट प्रशिक्षण पायेंगे। यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।विश्वविद्यालय  में आयोजित कार्यक्रम में 98 यूपी  वाहिनी, एन.सी.सी., जौनपुर के स्थानापन्न कमान अधिकारी कर्नल आलोक धर्मराज सिंह द्वारा कुलपति प्रो. वंदना सिंह और कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह  को आधिकारिक पत्र को सौंपा। 

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि अध्ययन के साथ विद्यार्थी राष्ट्रीय कैडेड कोर  से जुड़ते है तो अपने जीवन को और भी अनुशासित और व्यवस्थित बना सकते है । उन्होंने कहा कि बहुत सी नौकरियों में एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को वरीयता मिलने से परिसर के विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से उच्च पदों को सुशोभित करेंगे । सी सर्टिफिकेट ए ग्रेड वालों को बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू द्वारा सेना में अफसर बनने का भी सुनहरा अवसर मिलता है । अग्निवीर के लिए में सीधे शारीरिक परीक्षा ही होती है । इसके साथ ही अन्य आर्म्ड फोर्सेस में भी  बोनस अंक मिलते है ।

इस अवसर पर कर्नल आलोक धर्मराज सिंह द्वारा विश्वविद्यालय को एनसीसी आवंटन होने पर विश्वविद्यालय परिवार विशेषकर छात्रों को विशेष बधाई दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय को आवंटित कंपनी 98 यूपी  वाहिनी, एन.सी.सी., जौनपुर के अंतर्गत कार्य करेगी।  इसमें विश्वविद्यालय परिसर के प्रथम वर्ष के स्नातक विद्यार्थी प्रवेश हेतु इसी शैक्षणिक वर्ष  से पंजीकरण करा सकते है ।   

कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने एन.सी.सी. के अधिकारियों का स्वागत किया एवं विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थी पूरे मनोयोग से राष्ट्रीय कैडेट कोर से  जुड़ेंगे। 

ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र (2025-26) में प्रवेश लेने वाले समस्त स्नातक छात्र इसमें प्रवेश हेतु पंजीकरण के  लिए पात्र है । परिसर में पंजीकृत समस्त छात्रों के लिए  29 अगस्त, 2025 को विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में एनसीसी  चयन शिविर का आयोजन किया जायेगा । पंजीकरण हेतु फॉर्म दिनांक 05 अगस्त  से डीएसडब्ल्यू   कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राज कुमार सोनी ने किया। 

इस अवसर पर प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, डीआर  अजीत सिंह, बबीता सिंह, एआर मुस्ताक अहमद, सूबेदार मेजर कृष्णपाल सिंह, निहाल सिंह थापा, बलबीर सिंह  समेत अन्य उपस्थित रहे।

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इनसेट

क्या है राष्ट्रीय कैडेट कोर ? 

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), जिसे आमतौर पर एनसीसी के नाम से जाना जाता है, भविष्य में भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक युवा छात्रों के लिए एक बेहतरीन रास्ता है । एनसीसी न केवल एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहाँ भारतीय रक्षा बल के इच्छुक उम्मीदवार रक्षा बलों में करियर शुरू करने से पहले अपनी क्षमताओं का परीक्षण कर सकते हैं, बल्कि भारतीय रक्षा बल परीक्षाओं में कई छूट भी प्रदान करता है.

No comments:

Post a Comment