Thursday, 14 August 2025

पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा (PUCRET-2024) का परिणाम कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ऑनलाइन जारी किया। परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट 
www.vbspu.ac.in पर उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 4,150 छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 2,711 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 1,161 छात्र सफल घोषित किए गए, जिससे इस वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 42.83% रहा। प्रवेश परीक्षा में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 70 अंक तथा आरक्षित वर्ग (ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के अभ्यर्थियों को 63 अंक प्राप्त करने पर उत्तीर्ण होंगे । परीक्षा समिति के समन्वयक प्रो. गिरधर मिश्र ने बताया कि सफल 1,161 अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त 2,796 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 3,957 अभ्यर्थियों को डीआरसी में साक्षात्कार का अवसर मिलेगा। उप कुलसचिव अजीत सिंह ने कहा कि प्रवेश हेतु रिक्त सीटों का निर्धारण आरक्षण नियमों के अनुरूप किया जा रहा है, जिसे शीघ्र जारी किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. धीरेंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह सहित शैक्षणिक विभाग के अन्य उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment