मनोवैज्ञानिक प्राथमिक उपचार (Psychological First Aid) विशेष 6 दिवसीय कार्यशाला हुई शुरुआत
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान विभाग एवं वेलनेस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में “Psychological First Aid (PFA) Training)” नामक छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण 10 से 15 नवंबर 2025 तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य संकट की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने की तकनीकों से परिचित कराना है, ताकि वे स्वयं एवं समाज के प्रति अधिक सजग और सहयोगी बन सकें।
कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र विश्वविद्यालय परिसर स्थित द्रौपदी महिला छात्रावास में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि मानसिक समस्याओं को पहचानना और उनसे निपटने के लिए जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को किसी मानसिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो उसे अपने करीबी लोगों से साझा करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। प्रो. सिंह ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं। हमें अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी खुश रखना चाहिए। यह हम सभी के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
चीफ वार्डन प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, समन्वयक प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन सचिव डॉ.अन्नू त्यागी ने मनोवैज्ञानिक प्राथमिक उपचार के सिद्धांत
“Look, Listen, Link” को विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर डॉ.झांसी मिश्रा, डॉ.निमिषा यादव,जया शुक्ला समेत तीनों महिला छात्रावास की छात्राएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment