Wednesday, 12 November 2025

वीबीएसपीयू : स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसर के स्नातक पाठ्यक्रमों बी.ए., बी.एस-सी., बी.कॉम., बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए.प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 की परीक्षाओं हेतु कोर्स चयन एवं परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल पर 12 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ हो गई है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, समर्थ पोर्टल पर यह प्रक्रिया 20 नवम्बर 2025 तक चलेगी। सभी छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि के भीतर परीक्षा फार्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

विश्वविद्यालय ने सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों को यह भी निर्देशित किया है कि केवल उन्हीं पाठ्यक्रमों या विषयों में परीक्षा फार्म भरें जिनकी मान्यता सत्र 2025-26 हेतु प्राप्त है। किसी भी प्रकार की त्रुटि या विचलन की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय स्वयं उत्तरदायी होगा।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया का फ्लो चार्ट भी जारी किया गया है ताकि छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालयों को फार्म भरने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

No comments:

Post a Comment