Saturday, 29 August 2015
Friday, 28 August 2015
राजभवन लखनऊ - खिलाड़ी सम्मान समारोह
22 खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर सम्मानित

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी कीडा नहीं होना है। विभिन्न क्षेत्रों में कठिन परिश्रम कर आप आगे जा सकते है। स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर आप अपने विचार की शक्ति एवं संस्कृति से पूरी दुनिया में भारत को आगे रख सकते है। विवेकानंद जी ने अपने शिकागो उदबोधन से पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया था।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व सचिव क्रीडा परिषद डॉ देवेन्द्र सिंह ने खेल परिषद की वार्षिंक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर की गयी। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन कुलसचिव डा. बीके पाण्डेय एवं क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डा. शिवशंकर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर माननीया कुंडा नाईक, प्रमुख सचिव कुलाधिपति सुश्री जूथिका पाटणकर, सचिव राज्यपाल चन्द्रप्रकाश, प्रो वी के सिंह, कार्यपरिषद, वित्त समिति एवं खेलकूद परिषद के सदस्यगण, वित्त अधिकारी एमके सिंह, उपकुलसचिव संजय कुमार, डॉ राजीव प्रकाश सिंह, डॉ अनिल प्रताप सिंह, डॉ राम आसरे शर्मा, डॉ लालजी त्रिपाठी, डॉ मानस पाण्डेय, डॉ प्रदीप कुमार,डॉ एच सी पुरोहित, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, , डॉ अमित वत्स, डॉ रजनीश भास्कर, सुरजीत यादव, डॉ संतोष कुमार, राम जी सिंह, डॉ के एस तोमर, डॉ पी के कौशिक सहित विश्वविद्यालय शिक्षक एवं राजभवन के अधिकारीगण शामिल रहे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हे मां मदर टेरेसा दिल हो सबका तेरे जैसा...
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मदर टेरेसा की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम
जयंती के अवसर पर रंगोली, पोस्टर प्रदर्शनी के साथ एक छात्र एक पेड़ योजना अन्तर्गत पौधरोपण भी किया गया। संचालन डा. अजय विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. राजकुमार सोनी, डा. संतोष कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. हुमा, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. राजश्री, डा. मधुलिका समेत विभिन्न जनपदों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे।
Saturday, 15 August 2015
अपने कर्त्तव्य पालन से हम विश्वविद्यालय,समाज और देश की प्रगति में दे सकते हैं अपना अमूल्य योगदान- प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल
ध्वजारोहण करते कुलपति प्रोफ़ेसर पीयूष रंजन अग्रवाल |
सम्बोधित करते कुलपति प्रोफ़ेसर पीयूष रंजन अग्रवाल |
सम्बोधित करते कुलपति प्रोफ़ेसर पीयूष रंजन अग्रवाल |
पूर्व सैनिक को सम्मानित करते कुलपति प्रोफ़ेसर पीयूष रंजन अग्रवाल |
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय परिवार |
Tuesday, 4 August 2015
सभी के साथ समान व्यवहार करती है प्रकृति: कुलपति
एक छात्र एक पेड़ अभियान अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर में हुआ पौधरोपण
विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को एक छात्र एक पेड़ अभियान की शुरूआत कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने पौधरोपण कर की। नये सत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारियों ने छात्रों के साथ पौधरोपण कर प्रकृति के प्रति जुड़ने का संकल्प दिलाया।
कुलसचिव डा. बीके पाण्डेय ने कहा कि इस अभियान में जिन विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया है उन्होंने एक पुनीत कार्य किया है। अब उनकी जिम्मेदारी है कि अगली पीढ़ी को हरा भरा पौधा सौंपकर जाय। वित्त अधिकारी एमके सिंह ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। मानव को तपती गर्मी में वृक्ष की छांव ही राहत देती है।
एक छात्र एक पेड़ अभियान के समन्वयक प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष इस अभियान की शुरूआत हुई थी। इस वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस सोच को पूरे देश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अपने यहां संचालित करने के लिए कहा है।
कार्यक्रम का संयोजन सुरजीत यादव, संचालन डा. एचसी पुरोहित एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. मानस पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डा. अविनाश पार्थडिकर, डा. बीडी शर्मा, डा. मनोज मिश्रा, डा. आशुतोष सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. केएस तोमर, डा. सुनील कुमार, सुशील कुमार प्रजापति, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. विनय वर्मा, सुबोध पाण्डेय सहित विभिन्न संकायों के विद्यार्थी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)