22 खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर सम्मानित
इस अवसर पर अपने सम्बोधन उन्होंने कहा कि खेल के प्रति जो आस्था और लगन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की थी वैसी ही आस्था आपको आज खेल के साथ -साथ जीवन के हर क्षेत्र में दिखाने की जरुरत है। खिलाडी खेल के मैदान में चोटिल होकर जो सीख लेता है वह सीख उसे जीवन में कठिनाइयों से लडने की शक्ति देती है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष भी मैंने राजभवन में इसी स्थान पर आपके विश्वविद्यालय के 17 खिलाडि़यों को खेल में स्वर्णपदक से अलंकृत किया था। मुझे खुशी है कि इस बार मैंने 22 खिलाडि़यों को सम्मानित किया है। स्वर्ण एवं रजत पदक से अलंकृत होने वाले युवा साथियो को मैं शुभाशीष के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। साथ ही अपेक्षा करता हूं, कि आप अपने जीवन मूल्यों, आदर्शों एवं सद्कार्यों द्वारा अपने कॉलेज, विश्वविद्यालय, गांव, जनपद, प्रदेश एवं देश के गौरव को हमेशा बढ़ाते रहेंगे। विश्वविद्यालय एक ऐसा शैक्षणिक केन्द्र है, जहां विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा, अपितु उनके जीवन में नये-नये आयाम विकसित करने का अवसर दिया जाता है। आप विश्वविद्यालय में रहकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं, आगे बढ़ सकते है। विश्वविद्यालय आपको अवसर अवश्य प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी कीडा नहीं होना है। विभिन्न क्षेत्रों में कठिन परिश्रम कर आप आगे जा सकते है। स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर आप अपने विचार की शक्ति एवं संस्कृति से पूरी दुनिया में भारत को आगे रख सकते है। विवेकानंद जी ने अपने शिकागो उदबोधन से पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया था।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व सचिव क्रीडा परिषद डॉ देवेन्द्र सिंह ने खेल परिषद की वार्षिंक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर की गयी। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन कुलसचिव डा. बीके पाण्डेय एवं क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डा. शिवशंकर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर माननीया कुंडा नाईक, प्रमुख सचिव कुलाधिपति सुश्री जूथिका पाटणकर, सचिव राज्यपाल चन्द्रप्रकाश, प्रो वी के सिंह, कार्यपरिषद, वित्त समिति एवं खेलकूद परिषद के सदस्यगण, वित्त अधिकारी एमके सिंह, उपकुलसचिव संजय कुमार, डॉ राजीव प्रकाश सिंह, डॉ अनिल प्रताप सिंह, डॉ राम आसरे शर्मा, डॉ लालजी त्रिपाठी, डॉ मानस पाण्डेय, डॉ प्रदीप कुमार,डॉ एच सी पुरोहित, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, , डॉ अमित वत्स, डॉ रजनीश भास्कर, सुरजीत यादव, डॉ संतोष कुमार, राम जी सिंह, डॉ के एस तोमर, डॉ पी के कौशिक सहित विश्वविद्यालय शिक्षक एवं राजभवन के अधिकारीगण शामिल रहे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हे मां मदर टेरेसा दिल हो सबका तेरे जैसा...
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मदर टेरेसा की जयंती पर हुए विविध कार्यक्रम
जयंती के अवसर पर रंगोली, पोस्टर प्रदर्शनी के साथ एक छात्र एक पेड़ योजना अन्तर्गत पौधरोपण भी किया गया। संचालन डा. अजय विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. राजकुमार सोनी, डा. संतोष कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. हुमा, डा. अमरेंद्र सिंह, डा. राजश्री, डा. मधुलिका समेत विभिन्न जनपदों के कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment