विश्वविद्यालय के झंकार प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को संगोष्ठी भवन में पुरस्कृत किया गया.परिसर के विद्यार्थियों के कला कौशल को निखारने के लिए रंगोली, पेंटिंग, कोलाज़, नृत्य, गायन,नाटक, वाद- विवाद आदि प्रतियोगिताएँ ३०
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि आप अध्ययन के पश्चात जीवन की एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। कैरियर के कैनवास पर आपको स्वयं रंग भरना है. झंकार ने आपके जीवन में एक नया रंग भर दिया है. एक सप्ताह की प्रतियोगिता में जो सौहार्द और टीम भावना विकसित हुई है वो आपके भविष्य निर्माण में मददगार होगी।
सांस्कृतिक सचिव डॉ एच सी पुरोहित ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की.इस अवसर पर डॉ अविनाश पर्थिडकर ने स्वागत एवं डॉ आशुतोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ वंदना राय, डॉ संगीता साहू, डॉ एस पी तिवारी,डॉ राजेश शर्मा,डॉ रजनीश भास्कर डॉ प्रदीप कुमार,, डॉ मनोज मिश्र,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ रुश्दा आज़मी,डॉ कार्तिकेय शुक्ल, डॉ के एस तोमर समेत विद्यार्थीगण मौजूद रहे.