साफ-सफाई की आदत को अपने दैनिक दिनचर्या में करें शामिल : कुलपति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में गुरूवार को स्वच्छता अभियान के समापन सत्र का आयोजन किया गया। 8 नवम्बर से प्रारम्भ हुए स्वच्छता अभियान के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने सफल अभियान की बधाई देते हुए कहा कि
साफ-सफाई की आदत को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारी बन्धुओं ने स्वच्छता के प्रति ली गयी शपथ को सार्थक किया है। उन्होंने उपस्थित सभी से अनुरोध किया कि ऊर्जा की बचत करें एवं कक्षाओं से निकलने वाले विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे कक्ष की लाइट बंद कर दें इससे पर्यावरण के सुधार में हम देश को अपना अमूल्य योगदान दे पायेंगे। उन्होंने कहा कि ऊर्जा बचत होने से देश के किसानों एवं रोजी रोजगार से जुड़े उद्योगों की कार्यक्षमता में अपार वृद्धि होगी जिससे जहां हमें खाद्यान्न सुरक्षा, शिक्षा के बेहतर अवसर एवं रोजगार की प्राप्ति होगी वहीं हमारा पर्यावरण भी अनुकूल होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में सादगी अपनाकर हम पर्यावरण को लम्बे समय तक सुरक्षित रखेंगे। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि आज महानगरों की हवा में जहर है। हमें इससे सबक लेते हुए घरों में होने वाले उत्सवों के अवसर पर आतिशबाजी को बंद करके समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को कागज को बर्बाद करने की आदत से बचना होगा तथा व्यक्तिगत सामानों का पुनउर्पयोग की आदत डालनी होगी। इससे हम पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति अपना योगदान दे पायेंगे। हमारी इन छोटी-छोटी किन्तु महत्वपूर्ण आदतों से कूड़ों का ढेर और धरती का बोझ दोनों कम होगा।
समापन समारोह के पूर्व विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं कुलगीत प्रस्तुत किया गया। स्वच्छता अभियान में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं आवासीय परिसर के बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय हैण्डबाल प्रतियोगिता (महिला) में प्रथम स्थान प्राप्त ट्रॉफी को खेल विभाग के रजनीश सिंह एवं डा. राजेश सिंह ने कुलपति को सौंपा।
इसके पूर्व संयोजक डॉ. मानस पाण्डेय ने स्वच्छता अभियान के प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए आये हुए समस्त लोगों का स्वागत किया। संचालन अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम.के. सिंह, कुलसचिव डॉ. देवराज, उप कुलसचिव संजीव सिंह, टीबी सिंह, डॉ. वीडी शर्मा, डॉ. वंदना राय, डॉ. अविनाश पाथर्डीकर, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. रजनीश भाष्कर, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. राजकुमार, धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. अवध बिहारी, डॉ. विवेक पाण्डेय, डॉ. सुशील कुमार, विनय वर्मा, डॉ. केएस तोमर, डॉ. पीके कौशिक, एमएम भट्ट, विनोद तिवारी, डॉ. राजेश जैन, सुशील प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment