प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा का आगमन 3 अगस्त को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय परिसर में हो रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर राजाराम यादव ने बताया कि परिसर के संगोष्ठी भवन में 3 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे जीएसटी पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में उप मुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विदित हो कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों ,कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं शहर के व्यापारी बंधुओं को जीएसटी से परिचित कराने हेतु इस विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है। संगोष्ठी में पूर्व आईएएस गिरीश नारायण पांडे, संयुक्त कमिश्नर राज्य कर आर एन पाल, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर सुजीत जायसवाल एवं सीए अमित गुप्त को बतौर वक्ता आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में आयोजन की समिति की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को कुलपति कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में डॉक्टर अविनाश पाथर्डीकर, डॉक्टर अजय प्रताप सिंह,डॉक्टर मनोज मिश्र, डॉक्टर आशुतोष सिंह, , डॉक्टर अमित वत्स, डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर, डॉक्टर सुरजीत यादव, डॉक्टर आलोक सिंह, डॉक्टर के एस तोमर, रविशंकर शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment