
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने मंगलवार को परिसर में नवनिर्मित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह(रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान एवं शोध संस्थान का निरीक्षण किया। परिसर में शीघ्र ही बेसिक साइंस की कक्षाएं संचालित होनी है जिसमें एमएससी भौतिक,रसायन,गणित एवं अनुप्रयुक्त भूगर्भ विज्ञान की कक्षाएं चलेंगी। जिसके लिए उच्च स्तर की सुविधाएं इस संस्थान में उपलब्ध कराई जाएंगी।कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला अहमदाबाद भारत सरकार के वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल डी शुक्ला के साथ प्रयोगशाला की स्थापना,शिक्षण पद्धति एवं अनुसंधान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. प्रो शुक्ला ने विभिन्न विषयों पर अपनी राय दी.इसके साथ ही संकाय भवन में स्थापित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान का भी कुलपति ने निरीक्षण किया।बायो टेक्नोलॉजी विभाग के मशरूम उत्पादन एवं शोध केंद्र एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रयोगशालाओं में कुलपति ने विद्यार्थियों से बातचीत की।
इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,वित्त अधिकारी एमके सिंह,प्रो मानस पांडे,प्रो रामनारायण, प्रो राजेश शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।
भेंट की पुस्तक
कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला अहमदाबाद भारत सरकार के वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल डी शुक्ला को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा लिखित पुस्तक चरैवेति चरैवेति भेंट की ।
No comments:
Post a Comment