Monday 14 January 2019

सफलता के लिए व्यावहारिक ज्ञान जरूरी - कुलपति


विश्वविद्यालय मेँ चल रहे प्रादेशिक स्तर का पांच दिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स मूट के चौथे दिन सोमवार को परिसर स्थित मुक्तांगन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोवर्स/ रेंजर्स मूट में  प्रदेश के 15 मंडलों के रोवर्स/ रेंजर शामिल हुए। रोवर्स रेंजर्स को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो डॉ राजाराम  यादव ने कहा कि जीवन के हम कितना भी अध्ययन कर ले व्यावहारिक ज्ञान नहीं के बिना हम सफल नहीं हो सकते।  रोवर्स रेंजर्स से जुड़ने के बाद विद्यार्थियों को कठिन परिस्थियों में रास्ता निकालने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी काम को करते समय छोटी से छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। 

प्रादेशिक मंडल कमिश्नर राजेंद्र सिंह हंसपाल ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार प्रादेशिक स्तर का रोवर्स रेंजर का कार्यक्रम आयोजित हुआ है। गाइड कमिश्नर कामिनी श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मूट में पोस्टर, निबंध, प्रश्नोत्तरी, प्राथमिक सहायता, कैम्प फायर, प्रोजेक्ट, झांकी समेत तेरह प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। रेंजर्स की प्रतियोगिताओं में  गाज़ीपुर प्रथम, आज़मगढ़ द्वितीय, मऊ तृतीय एवं रोवर्स में आज़मगढ़ जनपद को प्रथम, जौनपुर को द्वितीय एवं वाराणसी को तृतीय स्थान मिला। दोनों संवर्ग में चैम्पियन का ख़िताब आज़मगढ़ जनपद को मिला। कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव एवं कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया। 

धन्यवाद ज्ञापन  डॉ जगदेव एवं सञ्चालन घनश्याम दुबे ने किया। इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी, राकेश यादव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुरेश प्रताप तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुधीर उपाध्याय, डॉ शफ़ीउज़्ज्मा, रविंद्र कौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ मनोज तिवारी, डॉ शशि कुमार मिश्र, डॉ कृष्णा सिंह ,मोहम्मद सादिक,एम एम भट्ट,संजय श्रीवास्तव, आरके जैन, समेत विभिन्न जनपदों के रोवर्स रेंजर के लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment