Wednesday 27 February 2019

जॉब फेयर में 830 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर

120 विद्यार्थियों को मिला 4.5 लाख  का सालाना  पैकेज 

विश्वविद्यालय में संपन्न हुए दो दिवसीय जॉब फेयर में 830 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर विभिन्न कंपनियों द्वारा  दिया गया ।  एटीएस कंपनी द्वारा सर्वाधिक चार लाख पचास हजार का  सालाना पैकेज  120 विद्यार्थियों को दिया गया। दो दिवसीय जॉब फेयर में 2250 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक  प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने कुलपति कक्ष में चयनित विद्यार्थियों की सूची कुलपति प्रोफेसर डॉ  राजाराम यादव को सौंपी। कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सदैव रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को उनकी मंजिल मिले इसलिए सतत सक्रिय है।  केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की निदेशक  प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि इस सत्र में 5 सितंबर से 21 फरवरी के मध्य विभिन्न विभागों के 250 एवं जॉब फेयर में कुल 830 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिया गया है। इस सत्र में अभी तक विश्वविद्यालय के 1080 विद्यार्थियों को रोजगार के लिए कंपनियों द्वारा चयनित करना खुशी की बात है। 25- 26 फ़रवरी जो आयोजित जॉब फेयर में परिसर पाठ्यक्रमों के अलावा  महाविद्यालयों के 124 विद्यार्थी भी  चयनित हुए है। 
इस अवसर पर प्रो विलास तभाने,प्रो हरि प्रकाश, प्रो बीबी तिवारी, वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार,  प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो बीडी शर्मा, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, डॉ  मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ प्रमोद यादव, श्याम त्रिपाठी, कपिल त्यागी आदि  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment