विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हर परिस्थितियों में कार्य करने में है सक्षम- कुलपति
विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को दो दिवसीय विशाल जाँब फेयर का उद्घाटन कुलपति प्रो. डॉ राजाराम यादव ने किया। विश्वविद्यालय परिसर के इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंध और संकाय भवन में कैंपस प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू हुई । कैंपस प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों ने काफी उत्साह रहा।
प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने कहा कि केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के गठन के विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए किया गया। सेल ने इस दिशा में निरंतर प्रयास किया है औ इस जॉब फेयर में 28 कंपनियां आई है, हमारी पूरी कोशिश होगी कि दो दिवसीय इस फेयर में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल, सत्या माइक्रो फाइनेन्स और जी आई पी यल के लिए चयन प्रक्रिया होगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा की इस जॉब फेयर के लिए विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक कर्मचारी और जिम्मेदार लोगों ने एकजुट होकर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया है इससे यह संभावना दिखती है कि हमारा विश्वविद्यालय प्रदेश में रोजगार दिलाने वाला पहला विश्वविद्यालय है ।
जॉब फेयर में पेटीएम,अवसर वेंचर्स,स्वीगी ,हाइपर फिल्ट्रेशन,रिसर्च पैनल इंश्योरेंस,जोमाटो, केंट आरो,कार्स 24 ,स्नैपडील, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, क्लब जेबी, इंडिया बुल्स, एनआईआईटी, पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी, जस्ट डायल, पुखराज हेल्थ केयर, एटीएस इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, ग्रेनटेक, नियोक्ता एचआर, यश ग्रुप, यूरेका फोर्ब्स, सत्य माइक्रो कैपिटल, इसाफ्ट इण्डिया , मैक्स लाइफ, अमेरिकन एक्सप्रेस, सिग्निटी कारपोरेट, जीआईपीएल ,एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने चयन प्रक्रिया की। कुलपति प्रो राजाराम यादव ने जॉब फेयर में आई कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की। जॉब फेयर में विश्वविद्यालय परिसर के पाठ्यक्रमों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के लगभग दो हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. अजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार चौधरी, प्रो हरि प्रकाश, प्रो एल एन हाजरा, आर के उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, अनिमेश बिशारिया, अनिरुद्ध सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. मानस पांडेय, प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. अजय प्रताप सिंह प्रो.वंदना राय, प्रो. रामनारायण, प्रो. बीडी शर्मा , प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो राजेश शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ संजीव गंगवार, डॉ राजकुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ रसिकेश, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ नृपेन्द्र सिंह,डॉ प्रवीण सिंह, डॉ एसपी तिवारी,डॉ अवध बिहारी सिंह, श्याम त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment