Thursday 20 June 2019

रोवर्स/रेंजर्स टीम प्रदेश में अव्वल





कुलसचिव को  सौंपी विजेता  ट्राफी



 विश्वविद्यालय की टीम को  दिगम्बर  जैन कॉलेज बागपत में आयोजित समागम में प्रदेश चैंपियन घोषित किया गया है । विश्वविद्यालय ने  प्रादेशिक रोवर्स/रेंजर्स सत्र 2018-19  में यह उपलब्धि हासिल कर अपने पूर्व   प्रदर्शन  को बरक़रार रक्खा। इस समागम में  कुल आठ विश्वविद्यालयों  ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 20 प्रतियोगिताएं हुई।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय आल ओवर चैंपियन रही l इस उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार  को मुक्तांगन  में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ l
विजेता टीम रामदेव मेमोरियल पी0 जी0 कॉलेज मुहम्मदपुर रानीपुर   रज़मों आजमगढ़ एवं पी0 जी0 कालेज गाज़ीपुर द्वारा विजेता ट्राफी कुलसचिव एवं संयोजक को सौंपी  गई l तत्पश्चात विजेता टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति -पत्र प्रदान कर सम्मानित किया l कार्यक्रम  मुख्य अतिथि श्री दरबारी लाल 'प्रेमी'  ने कहा कि नियोजित प्रयास एवं कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है l कुलसचिव श्री सुजीत कुमार जायसवाल ने लार्ड वेडेन पावेल के सूत्र वाक्य को कोड करते हुए कहा कि '  हर योजना के लिए कार्य और हर कार्य के लिए योजना बनाई  जाए  तो सफलता निश्चित-रुप से कदम चूमती  है l   संयोजक डॉ0 जगदेव ने सबके प्रति  आभार व्यक्त करते हुए बताया  की हम लोगों का सौभाग्य  है कि विश्वविद्यालय की टीम  लगातार  प्रदेश चैंपियन बनी  हुईं हैं l इस अवसर  पर  प्रो अजय  द्विवेदी, डॉ राकेश कुमार यादव, डॉ मनोज   मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ मनोज कुमार तिवारी , डॉ घनश्याम  दूबे,  डॉ शशि  कुमार मिश्र,  डॉ संजय  कुमार श्रीवास्तव ,  भरत कुंवर  सिंह, अंजनी  तिवारी, डॉ शफीउज्जमाँ लीडर  ट्रेनर   रोवर , लीडर प्रभारी  मो०  सादिक  और जयंत  पाठक  आदि उपस्थित रहें l

No comments:

Post a Comment