Friday 9 August 2019

स्प्रिंगर नेचर ने कुलपति को दिया प्रशस्ति पत्र


विश्वविद्यालय के शिक्षकों,शोधार्थियों एवं विद्याथियों द्वारा लम्बे समय तक शोध कार्य हेतु ई रिसोर्स को प्रयोग करने पर अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशक  स्प्रिंगर नेचर की  तरफ से  विश्वविद्यालय को  प्रशस्ति पत्र दिया गया है.कुलपति सभागार में शुक्रवार को कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव को स्प्रिंगर नेचर के निदेशक कॉर्पोरेट विकास कुमार ने यह प्रशस्ति पत्र सौंपा। स्प्रिंगर नेचर ने इस हेतु देश के 14 विश्वविद्यालयों का चयन किया है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सबसे अधिक यूजर होने के कारण विश्वविद्यालय को यह सम्मान मिला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि  विश्वविद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों को लगन के साथ ई रिसोर्स का प्रयोग करना चाहिए। शोध एवं अध्ययन में शोध पत्रिकाओं का बहुत  बड़ा योगदान है. शोधार्थी इनसे जुड़ कर गुणवत्तायुक्त शोधपत्र लेखन कर सकते है।  इस अवसर पर  मानद पुस्तकालय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मानस पांडेय और विद्युत मल्ल को स्प्रिंगर नेचर के  विकास कुमार,कुंज वर्मा  ने महापुरुषों के चित्र भेंट किये। स्प्रिंगर नेचर के मानव संसाधन विभाग की अधिकारी अल्पना ने स्वागत किया। इस  अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल , वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंता बीएन सिंह, प्रो बीबी तिवारी, प्रो एके श्रीवास्तव, प्रो अजय प्रताप सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह , डॉ विजय सिंह , डॉ मनोज मिश्र,डॉ सुरजीत यादव, डॉ संदीप सिंह, डॉ संतोष कुमार,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अमरेंद्र सिंह,डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, अनु त्यागी, डॉ सुनील कुमार,अवधेश कुमार  समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment