Wednesday 2 October 2019

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी करें नेतृत्व- कुलपति



पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस एवं गांधी जयंती पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

 विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने गांधी वाटिका में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कौशल विकास एवं प्रशिक्षण आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 33 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में तमाम उपलब्धियां अर्जित की है। उन्होंने  कहा कि  इस विश्वविद्यालय ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करते हुए विद्यार्थियों के हित   एवं समाज के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी महानायक थे हमारी  यही कोशिश है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अनुसरणकर्ता  के साथ  नेतृत्वकर्ता भी बनें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सोच थी कि समाज का अंतिम व्यक्ति मुख्यधारा से जुड़े।  हमने इस दिशा में पहल करते हुए  गांवों  को गोद लेकर उनके विकास का खाका खींचा है।
 प्रोफेसर बीबी तिवारी ने महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने की बात कही। बी फार्मा की छात्रा मानसी सिंह एवं बीकॉम की छात्रा रितिका जयसवाल ने महात्मा गांधी के  व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के कर्मचारी राजनारायण सिंह , जगदंबा मिश्रा, रविंद्र तिवारी एवं धीरज श्रीवास्तव की टीम ने रामधुन  प्रस्तुत किया।  संचालन अशोक सिंह ने किया।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो मानस पांडे, प्रो बीडी शर्मा, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अशोक  श्रीवास्तव, प्रो अविनाश पाथर्डीकर, प्रो अजय प्रताप सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ संदीप सिंह, डॉ राकेश यादव, डॉ राजकुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ रजनीश भास्कर, डॉ संजय श्रीवास्तव, अमलदार यादव, स्वतंत्र कुमार, शीलनिधि सिंह, संतोष कुमार यादव, राजेंद्र गुप्ता समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


गांधी जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिताएं

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों  में महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जनसंचार विभाग में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सामाजिक सद्भाव एवं महात्मा गांधी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शाकम्बरी नंदन एवं आराध्या श्रीवास्तव  ने संयुक्त रूप से  प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेश्वरैया सभागार में यांत्रिकी  विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार सिंह  ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर अपना विचार व्यक्त किया  इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था "समसामयिक भारत में गांधी जी के विचारों की महत्ता" रहा।  सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रो बी बी तिवारी,  प्रो अशोक  श्रीवास्तव, प्रो बीडी शर्मा, दीप प्रकाश सिंह, हिमांशु तिवारी , अंकुश गौरव, शशांक दुबे, सुबोध कुमार, नवीन, रेहान,सन्तोष उपाध्याय, के के मिश्रा, सी पी सिंह आदि उपस्थित रहे।

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर फार्मेसी संस्थान में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में उग्रसेन यादव प्रथम, कुनाल पांडेय द्वितीय, आदित्य मिश्र तृतीय,  कविता पाठ में मो इब्राहिम प्रथम, नीरज द्वितीय, दीपक यादव तृतीय, रंगोली में मानसी सिंह प्रथम, आकांक्षा दुबे द्वितीय,संतोष मौर्य तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में  अमित सिंह प्रथम, प्रशांत गुप्ता द्वितीय, कनक एवं शुभम तृतीय स्थान प्राप्त किये। इस प्रतोयोगिता में प्रो अजय द्विवेदी, डॉ सौरभ पाल, प्रो ए के श्रीवास्तव, राजीव कुमार, डॉ कमलेश पाल, डॉ विनय वर्मा, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

No comments:

Post a Comment