Saturday, 11 January 2020

निधि सोनकर को स्वर्ण पदक अवार्ड के लिए कुलपति ने दी बधाई


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के प्रबंध शास्त्र की शोध  छात्रा निधि सोनकर को अखिल भारतीय वाणिज्य संघ के 72 वे अधिवेशन में प्रतिष्ठित प्रो. समीउद्दीन रिसर्च मेमोरियल स्वर्ण पदक अवार्ड के लिए कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने बधाई दी। निधि सोनकर को यह अवार्ड उन्हें उनके शोध पत्र रोल ऑफ बिजनेस इनक्यूबेटर इन फैसिलिटेटिंग इंटरपर्सनल स्किल फॉर द डेवलपमेंट ऑफ स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम पर दिया गया। विदित है कि इस सम्मान के साथ प्रशंसा पत्र एवं पांच हज़ार की धनराशि दी जाती है। निधि को यह सम्मान बीते दिनों  भुवनेश्वर  में के.आई. आई. टी. विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक अधिवेशन के दौरान दिया गया ।   निधि सोनकर ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध शोध सुविधाओं के लिए आभार जताते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव को अपना सम्मान पत्र सौंपा। कुलपति प्रोफ़ेसर राजाराम ने इस सफलता के लिए निधि को बधाई दी और उत्कृष्ट शोध पत्र लेखन हेतु उपस्थित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।    इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह , प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. मानस पांडेय, डॉ विजय कुमार सिंह , डॉ आशुतोष सिंह, शोध छात्र रंजीत सिंह, गरीमा आनंद, अंजलि, अलका सिंह, रोहित मेहता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment