वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों द्वारा लोक गीत, मूक अभिनय, समूह नृत्य, एकल नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. नाटक के माध्यम से
देश भक्ति के संदेश दिए गए. कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने प्रतिगिताओं में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. देश के विभिन्न प्रान्तों के नृत्य पर श्रेया प्रजापति और प्रियांशु पटेल ने शानदार प्रस्तुति दी.फार्मेसी के फार्मा ईलाइट ग्रुप ने सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बंटोरी. मानव संसाधन विभाग के तिरंगा ग्रुप की छात्राओं द्वारा मूक अभिनय की प्रस्तुति देखकर श्रोताओं की आँख भर गई. हर्ष साहू ग्रुप द्वारा नाटक के माध्यम से सामाजिक सद्भाव का सन्देश दिया गया. गंगेश पाठक ग्रुप द्वारा शहीदों के शहादत पर नाटक प्रस्तुत किया गया. वैभव बिन्दुसार एवं निधि तिवारी ने गीत प्रस्तुत किए. गौरव मौर्य ने बासुरी से राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी. छात्र सूर्यांश और नितीश ने स्वरचित रचना का पाठ किया.प्रबंध संकाय के प्रो. अविनाश पाथर्डीकर कर्मचारी राज नारायण सिंह, राधे श्याम सिंह, रजनीश सिंह ने गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संयोजन विनय वर्मा एवं संचालन हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज मिश्र ने किया.
No comments:
Post a Comment