काव्यपाठ, संभाषण, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति आधारित काव्यपाठ, निबंध, संभाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकी विज्ञान अध्ययन एवम शोध संस्थान में आयोजित प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंध, विधि, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान संकाय तथा रज्जू भैया संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी संजय कुमार राय तथा सहायक कुलसचिव बबिता ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की कला से रूबरू हुए । विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 348 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ श्याम कन्हैया, डॉ शशिकांत यादव, डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ अनु त्यागी, डॉ. झांसी मिश्रा, डॉ. रेखा पाल, डॉ. नवीन चौरसिया, जया शुक्ला रहे।
प्रतियोगिता के संयोजक डॉ नितेश जायसवाल ने बताया कि 15 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह, हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राकेश यादव, रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक डॉ. जगदेव, मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment