Saturday, 8 October 2022

शोध के लिए डॉ. मनीष प्रताप को मिला अनुदान

आई आई टी बीएचयू के साथ मिलकर करेंगे शोध 

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी संस्थान के भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष प्रताप सिंह को विज्ञान एवं अभियांत्रिकी अनुसंधान बोर्ड नई दिल्ली   द्वारा शोध के लिए 18 लाख का अनुदान मिला है।
इस अनुदान से डॉ. मनीष  3 वर्ष तक  द्विआयामी पदार्थ के ऊर्जा स्तर में आयनिक तरल पदार्थ द्वारा  परिवर्तन तथा उसके इलेक्ट्रॉनिक्स में अनुप्रयोग पर शोध करेंगे। यह शोध कार्य आई आई टी,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय  के साथ संयुक्त रूप से किया जायेगा। 
डॉ. मनीष को इसके पूर्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से स्टार्ट अप शोध अनुदान एवं उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से उत्कृष्टता केंद्र के लिए अनुदान मिल चुका है. डॉ मनीष के 30 शोध पत्र  अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित  है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सेवा के पूर्व वह लन्दन एवं यूरोप में शोध कार्य कर चुके है।

No comments:

Post a Comment