Monday 10 October 2022

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गांव में चलाया गया जागरूकता अभियान

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली. इसके साथ ही  देवकली गांव में नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने सरस्वती सदन से  जागरूकता रैली को रवाना किया.कार्यक्रम में  प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि लोग मानसिक बीमारी को गंभीरता से नहीं  लेते है जबकि समाज में इसे गंभीरता से लेना चाहिए.

कार्यक्रम संयोजक डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि लोग भूत- प्रेत, अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है, जो कि गलत है उन्होंने बताया जैसे हमारा शरीर बीमार होता है ठीक उसी तरह मस्तिष्क भी बीमार हो सकता है जिसे आजकल आसानी से मनोचिकित्सक के माध्यम से ठीक किया जा सकता है l स्वागत डॉ. मनोज पाण्डेय तथा आभार अन्नू त्यागी ने किया। इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. सुनील, उद्देश्य सिंह,प्रिंस के साथ साथ मनोविज्ञान की  छात्र छात्राएं पवन सोनकर, आराधना विश्वकर्मा, विवेक सिंह,प्रिया यादव, अंजली मिश्रा, दिव्या सोनकर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment