Monday, 26 December 2022
सिख गुरुओं के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: गुरप्रीत सिंह
Friday, 23 December 2022
साहिबजादा जोरावर, फतेहसिंह का बलिदान सदा देगा प्रेरणा: कुलसचिव
गणितज्ञ रामानुजन ने कम उम्र में महान उपलब्धियां हासिल की :कुलपति
Wednesday, 21 December 2022
यूथ फेस्टिवल के तैयारी की कुलपति ने की बिंदुवार समीक्षा
इंजीनियरिंग संकाय में एलुमिनी मीट का हुआ आयोजन
Tuesday, 20 December 2022
नैक के लिए सामूहिक प्रयास जरूरीः कुलपति
गणतंत्र दिवस परेड में चयनित स्वयंसेविका का कुलपति ने किया उत्साहवर्धन
Sunday, 18 December 2022
जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं: प्रो. निर्मला एस. मौर्य
नैक क्रैटिरिया को ध्यान में रखकर करें प्रस्तुति: कुलपति
Friday, 16 December 2022
असफलताओं से कभी निराश ना हो: प्रो. निर्मला एस.मौर्य
राजकीय बालिका हाई स्कूल, अंबेडकर नगर के विद्यार्थी आए शैक्षणिक भ्रमण पर
Thursday, 15 December 2022
कल्पना को जमीन पर उतारने वाले कर्मयोगी थे लौह पुरुषः कुलपति
पीयू में सरदार पटेल को पुण्यतिथि पर किया गया नमन
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर सरस्वती सदन में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर गुरुवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कुलसचिव, शिक्षक और कर्मचारियों ने भी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधने का श्रेय लौह पुरुष को ही जाता है। वह सिर्फ कल्पना करने वाले व्यक्ति नहीं, बल्कि कल्पना को जमीन पर उतारने वाले कर्मयोगी थे। हिमालय जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता के कारण ही देश ने उन्हें सरदार माना। वह हमेशा कहते थे कि आम प्रयास से हम देश को एक नई दिशा दी जा सकती है जबकि एकता की कमी हमें नई आपदाओं में डाल देगी। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को नए भारत का निर्माता भी कहा जाता है और उनके साहसिक कार्यों की वजह से ही उन्हें 'लौह पुरुष' और 'सरदार' जैसी उपाधियों से नवाजा गया था। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. राकेश यादव, डा. मनोज मिश्र, डा. सुनील कुमार, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. मंगला प्रसाद यादव, डा. विनय वर्मा, डा. अमित वत्स, डा. पीके कौशिक, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डा.स्वतंत्र कुमार, सुबोध पांडेय, संतोष मौर्य, रामगोपाल आदि उपस्थित थे।
Wednesday, 14 December 2022
बिना अध्ययन के नहीं मिलती उपलब्धि- डॉ. सावित्री
गुरु नानक कॉलेज की टीम ने कई विभागों का किया विजिट
Tuesday, 13 December 2022
पौधों की बीमारियों के पहचान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाभकारी
वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में मंगलवार को एकीकृत कीट प्रबंधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई. बतौर आमंत्रित वक्ता गुरु नानक कॉलेज, चेन्नई के डॉक्टर प्रेम एम. मारन ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक रचनात्मक उपाय है जो मशीनों मुख्य रूप से कंप्यूटर सिस्टम, रोबोटिक्स, डिजिटल उपकरण द्वारा मानवबुद्धि और क्षमताओं का अनुकरण करता है. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग पौधों की बीमारियों की तेजी से पहचान करके और एग्रोकेमिकल को कुशलता से लागू करके फसल प्रबंधन और उत्पादकता को अधिकतम करने के लिए संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग के उपयोग किया जा रहा है.
Monday, 12 December 2022
लक्ष्य प्राप्ति के लिए सकारात्मक होना जरूरी: डॉ.सावित्री स्वामीनाथन
काम अपने लिए नहीं समाज के लिए हो उपयोगीः मनजीत सिंह नायर
Sunday, 11 December 2022
सुब्रमण्यम भारती की रचना के केंद्र में था राष्ट्रवाद: डॉ राजेश सरकार
समाज, प्रांत और राष्ट्र से जोड़ती है भाषा: प्रो. निर्मला एस. मौर्य
Friday, 9 December 2022
पीयू में यूथ फेस्टिवल में प्रदेश भर से जुटेंगें प्रतिभागी
Friday, 2 December 2022
अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक पुरूष/महिला प्रतियोगिता 2022-2023
पुरूष एवं महिला वर्ग की विजेता टी0डी0 कालेज जौनपुर
पुरूष एवं महिला वर्ग की उपविजेता पी0जी0 कालेज गाजीपुर
तथा पुरूष वर्ग में हण्डिया पी0 जी0 कालेज, हण्डिया, प्रयागराज एवं महिला वर्ग में
पं0 दीन दयाल उपा0 राजकीय महाविद्यालय सैदपुर, गाजीपुर, तृतीय स्थान प्राप्त किया
अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक पुरूष/महिला प्रतियोगिता के चौथे दिन का प्रथम प्रतियोगिता हाफ मैराथन दौड़ पुरूष वर्ग में अमेेरिका यादव समता पी0 जी0 कालेज गाजीपुर, प्रथम, वीर कुमार, पं0 दीन दयाल उपा0 राजकीय महावि0 सैदपुर, गाजीपुर, द्वितीय एवं अनुज यादव, नन्हकू राम महाविद्यालय, तृतीय स्थान तथा हाफ मैराथन दौड़ महिला वर्ग में अन्नु कन्नौजिया, शहीद स्मारक महाविद्यालय, गाजीपुर, प्रथम, शाहिबा बानों, हण्डिया पी0 जी0 कालेज, हण्डिया, प्रयागराज, द्वितीय एवं शिवानी राय, शहीद स्मारक महाविद्यालय, गाजीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 20 किलोमीटर पदचाल (वाकरेस) पुरूष वर्ग में नवरतन, गोपी नाथ पी0 जी0 कालेज, गाजीपुर, प्रथम, सुनील यादव, शहीद स्मारक महाविद्यालय, गाजीपुर, द्वितीय एवं धर्मेन्द्र कुमार, समता पी0 जी0 कालेज गाजीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 20 किलोमीटर पदचाल (वाकरेस) महिला वर्ग में क0 वन्दना पटेल, पी0 जी0 कालेज, गाजीपुर प्रथम, आंचल गुप्ता, द्वितीय एवं आंचल मौर्या, पं0 दीन दयाल उपा0 राजकीय महावि0 सैदपुर, गाजीपुर तृतीय, स्थान प्राप्त किया। हैमर थ्रो पुरूष वर्ग में मो0 ताविश, हण्डिया पी0 जी0 कालेज, हण्डिया, प्रयागराज प्रथम, नवदीप मो0 हसन पी0जी0 कालेज जौनपुर द्वितीय, रिषभ सिंह टी0डी0 कालेज, जौनपुर तृतीय स्थान तथा हैमर थ्रो महिला वर्ग में आइशा पटेल, टी0डी0 कालेज, जौनपुर प्रथम करिश्मा बिन्द हण्डिया पी0 जी0 कालेज, हण्डिया, प्रयागराज, द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में अंशुल टी0डी0 कालेज, जौनपुर प्रथम, गुरमीत, श्री चन्दजी महाविद्यालय, पिलखिनी, जौनपुर, द्वितीय एवं मोनू कुमार झा, टी0डी0 कालेज, जौनपुर तृतीय स्थान एवं 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में शुभम्, टी0डी0 कालेज, जौनपुर प्रथम, टीना, श्री चन्दजी महाविद्यालय, पिलखिनी, जौनपुर, द्वितीय एवं नन्दिनी कटियार पी0जी0 कालेज, गाजीपुर, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 ग 400 मीटर रिले पुरूष वर्ग में पी0जी0 कालेज, गाजीपुर प्रथम, टी0डी0 कालेज, जौनपुर द्वितीय, पं0 दीन दयाल उपा0 राजकीय महावि0 सैदपुर, गाजीपुर, तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 4 ग 400 मीटर रिले महिला वर्ग में टी0डी0 कालेज, जौनपुर प्रथम, पी0जी0 कालेज, गाजीपुर द्वितीय, राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, जौनपुर, तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरूष वर्ग में अंशुल टी0डी0 कालेज जौनपुर तथा महिला वर्ग में कु0 नीशू टी0डी0 कालेज जौनपुर को मिला।समापन समारोह की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य ने किया। उक्त अवसर पर डॉ0 विजय कुमार सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ, डॉ0 राहुल सिंह महामंत्री शिक्षक संघ सहायक कुलसचिव, दीपक कुमार सिंह एवं अजीत प्रताप सिंह, डॉ0 प्रवीण कुमार सिंह सचिव, खेलकूद परिषद प्रो0 ओम प्रकाश सिंह, अयोजन सचिव प्रो0 चन्द्रभान सिंह, पूर्व सचिव डॉ0 रामाश्रय शर्मा, जितेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ0 शेखर सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव डॉ0 विजय प्रताप तिवारी, प्रो0 संजय कुमार सिंह, प्रो0 मुन्ना सिंह, डॉ0 अच्छेलाल यादव, खेल सहायक रजनीश कुमार सिंह, पी0के0 सिंह कौशिक, अशोक कुमार सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक विजय प्रकाश, सुश्री अल्का सिंह चौहान, भानू प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहें। निर्णायक की भूमिका में अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी दिनेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, श्यामजी, कृष्णा यादव, रविचन्द यादव, नीलेश यादव आदि उपस्थित रहें।Thursday, 1 December 2022
कुलपति ने प्रोजेक्ट पाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में शुक्रवार को शोध परियोजना प्राप्त करने वाले शिक्षकों को कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने सम्मानित किया.कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शोध के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों का चयन गौरव की बात है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों के शोध परियोजनाओं से निश्चित तौर पर समाज लाभान्वित होगा.कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने इस वर्ष उत्कृष्टता केंद्र एवं शोध परियोजना पाने वाले शिक्षकों को अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया. सम्मान पाने वाले शिक्षकों में डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ सुशील शुक्ला, डॉ गिरिधर मिश्र, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ मिथिलेश यादव, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ दिनेश वर्मा, डॉ सुजीत कुमार, डॉ पुनीत धवन, डॉ काजल डे, डॉ मनीष प्रताप सिंह रहे. कार्यक्रम का संचालन आई क्यू ए सी सेल के समन्वयक प्रो मानस पाण्डेय किया. इस अवसर पर प्रो वंदना राय, प्रो अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो देवराज सिंह , प्रो रजनीश भास्कर, डॉ राज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ रसिकेश समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.
अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक पुरूष/महिला प्रतियोगिता 2022-2023
उक्त अवसर पर सचिव, खेलकूद परिषद प्रो0 ओम प्रकाश सिंह, अयोजन सचिव प्रो0 चन्द्रभान सिंह, अशोक कुमार सिंह, प्रो0 शेखर सिंह, प्रो0 मुन्ना सिंह, प्रो0 संजय कुमार, डॉ0 अच्छेलाल यादव, खेल सहायक रजनीश कुमार सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक विजय प्रकाश, सुश्री अल्का सिंह चौहान, भानू प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहें।
निर्णायक की भूमिका में अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी दिनेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, श्यामजी, कृष्णा यादव, रविचन्द यादव, नीलेश यादव आदि उपस्थित रहें।
समस्या खत्म करने के लिए सद्भाव जरूरीः प्रो. नरेश चंद्र गौतम
सभी के चेहरे पर मुस्कान से ही सद्भाव संभवः प्रो. निर्मला एस. मौर्य
सात दिवसीय राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह का समापन समारोह
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि समाज में जिस दिन सद्भावना आ जाएगी उस दिन समस्या अपने आप समाप्त हो जाएगी। व्यक्ति में सकारात्मक सोच होना जरूरी है। इसी से उसका व्यक्तित्व विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिसके पास अभिमान नहीं है वहीं सद्भावना का द्योतक है, कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव से ही देश का अस्तित्व है l उन्होंने सलाह दी कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को चुनें विकल्प को नहीं। विकल्प चुनने वाला कभी लक्ष्य नहीं प्राप्त कर सकता।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने देश की विभिन्नता में एकता की मिसाल देते हुए कहा कि यहाँ के लोग सदियों से सौहार्द और प्रेम से गंगा जमुनी तहज़ीब को कायम रखे है l उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने में हमेशा से अग्रसर हैl ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थी अपने व्यवहार से समाज में सद्भाव की खुशबू फैलाते रहेंगेl सद्भाव का असली कारण सभी के चेहरे पर मुस्कान लाना है।
कुलसाचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि देश एक परिवार की तरह है। आपस में सहिष्णुता रहेगी तभी देश मजबूत बनेगा।अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर मुराद अली ने सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं में भाग लिए गए छात्रों को पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया l कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.संचालन मोहम्मद हुज़ाईफा खान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अजय द्विवेदी ने दिया.
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वी. एन. सिंह, सहायक कुलसाचिव अजीत कुमार सिंह, बबिता सिंह, प्रो. बी.बी. तिवारी, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. वी. डी. शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. रामनारायण, प्रो. वन्दना दुबे, डॉ रसिकेश, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. गिरिधर मिश्रा, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अमित सिंह वत्स, डॉ. विनय वर्मा, डॉ प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह ,डॉ. सैफुल हक, समरीन तबस्सुम, नरिंदर कौर भटिया, मोहम्मद सहाबुद्दीन, प्रांकूर शुक्ला, मोहित भटिया आदि उपस्थित रहे l