निकाली गई प्रभातफेरी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी हुए शामिल
42 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
कुलपति ने किया ध्वजारोहण, सुरक्षाबलों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इसके पूर्व कुलपति ने महात्मा गांधी, वीर बहादुर सिंह, सरदार वल्लभभाई पटेल समेत अन्य महापुरुषों की मूर्तियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद प्रशासनिक भवन परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज इनकी वजह से हमे यह आजादी मिली है। आजादी का अमृत महोत्सव का पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है इससे हर नागरिकों को बलिदानों की गौरव गाथा का ज्ञान हो सके। उन्होंने शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों से कहा कि आपको जो काम मिला है उसे निष्ठापूर्वक करना ही असली देशभक्ति है। उन्होंने हर व्यक्ति में पहले कर्तव्यबोध होना चाहिए, अधिकार की बात बाद में हो। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण
प्रशासनिक भवन परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया। बाबा साहेब के प्रतिमा की मांग बहुत पहले से परिसर में चल रही थी। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के सामने अंबेडकर जयंती पर जब प्रस्ताव रखा गया तो उन्होंने कुलसचिव महेंद्र कुमार से विमर्श कर स्वीकार कर लिया। यह प्रतिमा ऐसे जगह लगी है कि बाहर मार्ग से गुजरने वालों की भी नजर इस पर पड़ेगी। प्रतिमा अनावरण के समय कुलसचिव, वित्त अधिकारी और अन्य शिक्षकों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
No comments:
Post a Comment